ETV Bharat / sitara

कोविड 19: करीम मोरानी की बेटी शजा की टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव, दूसरे टेस्ट का है इंतजार - शजा मोरानी की टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव

हाल ही में जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उनकी पूरी फैमिली का टेस्ट हुआ, जिसमें शजा की छोटी बहन और पिता करीम मोरानी भी पॉजिटिव पाए गए थे. लेकिन अब कुछ मीडिया रिपोर्ट ये दावा कर रही हैं कि शजा मोरानी बिल्कुल ठीक हो गई हैं और रिपोर्ट में निगेटिव पाई गई हैं.

Karim Morani's daughter Shaza Morani tests negative
Karim Morani's daughter Shaza Morani tests negative
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 1:48 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड प्रोड्यूसर करीम मोरानी उनकी दोनों बेटी शजा और जोआ इसी हफ्ते की शुरुआत में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज चल रहा है. अब खबर आ रही है कि शजा की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उनकी अगली रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. अगर दूसरी बार भी रिपोर्ट निगेटिव आई तो उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

मोरानी परिवार के लिए यह खबर थोड़ी राहत भरी रही है कि छोटी बेटी शजा की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन करीम मोरानी ने बताया कि वह अभी अस्पताल में ही रहेंगी.

सूत्रों के मुताबिक एक लीडिंग न्यूजपेपर ने जब शज़ा से इस बात की पुष्टि करनी चाही तो शज़ा ने जवाब दिया कि "हां मेरी रिपोर्ट अभी नेगेटिव है, मगर हमें अगली रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ेगा तब तक डॉक्टर ने कहा है कि अभी कुछ नहीं कह सकते हैं.”

करीम मोरानी के परिवार से करीबी सूत्रों ने न्यूजपेपर को जानकारी दी कि भले ही शजा की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन उनका एक बार फिर से टेस्ट लिया गया है, जिसका रिजल्ट कल तक आ जाएगा. सभी उम्मीद कर रहे हैं कि ये रिपोर्ट भी निगेटिव ही आए, ताकि उन्हें डिस्चार्ज कराकर घर ले जाया जा सके.

बता दें कि शजा मोरानी के बाद उनकी बहन जोआ मोरानी और पिता करीम मोरानी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. हालांकि, करीम की पत्नी जारा मोरानी इसकी चपेट में आने से बच गई हैं.

जोआ का कोकिलाबेन धीरुबाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों ही बहनों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. शजा पिछले महीने श्रीलंका से लौटी थीं, जबकि जोआ ने राजस्थान में ट्रैवल किया था. इसके बाद जोआ में कोरोना के लक्षण नज़र आने लगे.

जोआ ने इंस्टाग्राम के जरिए अपना हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा था, 'मेरे पिता, मेरी बहन और मैं तीनों ही कोरोना पॉजिटिव आए हैं. पापा और शजा को कोई लक्षण नहीं था, लेकिन मुझे बुखार था. जल्द ही इस एक्सपीरियंस के बारे में भी बताऊंगी, ताकि दूसरों को आइडिया मिल सकेगा और मैं लोगों की मदद कर पाऊंगी. ये बुखार की तरह महसूस होता है. साथ ही सीने में कुछ बैचेनी सी महसूस होती है. इससे आसानी से लड़ा जा सकता है. प्राणायाम और गर्म पानी ने काफी मदद की है. उम्मीद है कि जल्द ही घर जा सकूंगी.'

बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड सेलेब्स में सिंगर कनिका कपूर को कोरोना हुआ था, वह लखनऊ के अस्पताल में एडमिट थीं. वहां उनका ट्रीटमेंट चला और आखिरी की दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें 14 दिन तक क्वारंटीन में रहने का निर्देश दिया है.

मुंबई : बॉलीवुड प्रोड्यूसर करीम मोरानी उनकी दोनों बेटी शजा और जोआ इसी हफ्ते की शुरुआत में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज चल रहा है. अब खबर आ रही है कि शजा की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उनकी अगली रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. अगर दूसरी बार भी रिपोर्ट निगेटिव आई तो उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

मोरानी परिवार के लिए यह खबर थोड़ी राहत भरी रही है कि छोटी बेटी शजा की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन करीम मोरानी ने बताया कि वह अभी अस्पताल में ही रहेंगी.

सूत्रों के मुताबिक एक लीडिंग न्यूजपेपर ने जब शज़ा से इस बात की पुष्टि करनी चाही तो शज़ा ने जवाब दिया कि "हां मेरी रिपोर्ट अभी नेगेटिव है, मगर हमें अगली रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ेगा तब तक डॉक्टर ने कहा है कि अभी कुछ नहीं कह सकते हैं.”

करीम मोरानी के परिवार से करीबी सूत्रों ने न्यूजपेपर को जानकारी दी कि भले ही शजा की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन उनका एक बार फिर से टेस्ट लिया गया है, जिसका रिजल्ट कल तक आ जाएगा. सभी उम्मीद कर रहे हैं कि ये रिपोर्ट भी निगेटिव ही आए, ताकि उन्हें डिस्चार्ज कराकर घर ले जाया जा सके.

बता दें कि शजा मोरानी के बाद उनकी बहन जोआ मोरानी और पिता करीम मोरानी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. हालांकि, करीम की पत्नी जारा मोरानी इसकी चपेट में आने से बच गई हैं.

जोआ का कोकिलाबेन धीरुबाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों ही बहनों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. शजा पिछले महीने श्रीलंका से लौटी थीं, जबकि जोआ ने राजस्थान में ट्रैवल किया था. इसके बाद जोआ में कोरोना के लक्षण नज़र आने लगे.

जोआ ने इंस्टाग्राम के जरिए अपना हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा था, 'मेरे पिता, मेरी बहन और मैं तीनों ही कोरोना पॉजिटिव आए हैं. पापा और शजा को कोई लक्षण नहीं था, लेकिन मुझे बुखार था. जल्द ही इस एक्सपीरियंस के बारे में भी बताऊंगी, ताकि दूसरों को आइडिया मिल सकेगा और मैं लोगों की मदद कर पाऊंगी. ये बुखार की तरह महसूस होता है. साथ ही सीने में कुछ बैचेनी सी महसूस होती है. इससे आसानी से लड़ा जा सकता है. प्राणायाम और गर्म पानी ने काफी मदद की है. उम्मीद है कि जल्द ही घर जा सकूंगी.'

बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड सेलेब्स में सिंगर कनिका कपूर को कोरोना हुआ था, वह लखनऊ के अस्पताल में एडमिट थीं. वहां उनका ट्रीटमेंट चला और आखिरी की दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें 14 दिन तक क्वारंटीन में रहने का निर्देश दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.