मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा सामाजिक कार्यों के चलते भी सुर्खियों में बने रहते हैं.
कोरोना वायरस महामारी के बीच भी अक्षय ने हर तरह से मदद का हाथ आगे बढ़ाया. जिसके कारण वह इन दिनों खूब चर्चा में भी रहे.
लेकिन हाल ही में एक्टर हेलीकॉप्टर से अपने एक निजी दौरे की वजह से सवालों के घेरे में आ गए हैं.
दरअसल, अभिनेता नासिक जिले के त्रयंबकेक्ष्वर तालुका के अंजनेरी गांव के दौरे पर पहुंचे थे.
रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय का हेलीकॉप्टर वहां के एक शैक्षणिक संस्थान के हेलीपैड पर उतरा था. लेकिन अब हेलीकॉप्टर द्वारा निजी दौरे पर पहुंचे अक्षय कुमार के खिलाफ महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने सवाल खड़ा किया है.
कैबिनेट मंत्री का कहना है कि "कोरोना काल के दौरान मंत्री से लेकर बाकी वीआईपी हस्तियां तक गाड़ियों से घूम रहे हैं, ऐसे में अक्षय कुमार को हेलीकॉप्टर से निजी दौरा करने की इजाजत किसने दी?
साथ ही उन्होंने पूछा कि अक्षय को पुलिस सुरक्षा कैसे दी गई? होटल उनके लिए किसने खोले इसकी जांच होनी चाहिए? तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर से उतर कर आगे आ रहे हैं.
छगन भुजबल ने यह भी सवाल उठाए हैं कि सिटी पुलिस ने अपने इलाके से बाहर जाकर ग्रामीण इलाके में अक्षय कुमार को सुरक्षा कैसे दी?
पढ़ें : सुशांत के पिता ने बेटे के लिए मांगा न्याय, की सीबीआई जांच की मांग
सूत्रों के मुताबिक अक्षय कुमार का यह निजी दौरा था. वह यहां अपनी मार्शल आर्ट एकेडमी खोलने के सिलसिले में आए थे.