मुंबई : अभिनेता प्रियांशु पेन्युली का कहना है कि उनमें हमेशा गॉल्फ के प्रति आकर्षण था और तापसी पन्नू के साथ उनकी आगामी फिल्म ने उन्हें यह खेल सीखने में मदद की.
प्रियांशु 'रश्मि रॉकेट' में तापसी के साथ दिखेंगे, जिसमें कुछ गोल्फ के दृश्य हैं. अभिनेता खेल से परिचित नहीं थे, इसलिए उन्होंने पहला दिन खेल को समझने में बिताया. उन्होंने फिल्म के दृश्यों में प्रमाणिक दिखने के लिए कोच के साथ काम किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उन्होंने कहा, 'फिल्म में मेरा किरदार गोल्फ खेलता है, इसलिए यह जरूरी था कि मैं इसे सीखूं. मैंने खेल को समझने के लिए एक दिन बिताया और फिर प्रशिक्षण शुरू किया. मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगा कि मैं हमेशा इस खेल को लेकर रोमांचित था.'
प्रियांशु ने कहा, 'मुझे खुशी है कि फिल्म मुझे कुछ नया सीखने का मौका दे रही है.'
बता दें कि प्रियांशु पेन्युली हाल ही में मिर्जापुर 2 में नजर आये थे. मिर्जापुर 2 में प्रियांशु ने रॉबिन का किरदार निभाया है जो पैसों की डीलिंग करता है. अभिनेता 1971 के युद्ध पर आधारित फिल्म पिप्पा में मृणाल ठाकुर के साथ भी नजर आएंगे.
पढ़ें : शाहिद कपूर ने फिल्म योध्दा से किया किनारा !
राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 'द बर्निंग चैफिस' की किताब पर आधारित होगी. फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं.
(इनपुट - आईएएनएस)