मुंबईः बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा जो फिलहाल अपने पति निक जोनस के साथ लॉस एंजेलिस में लॉकडाउन का वक्त बित रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर थ्रोबैक डांस वीडियो साझा करके वीकेंड पर फैंस का मनोरंजन करने की सोची.
अभिनेत्री का अजब-गजब डांस देख फैंस हंसे तो जरूर लेकिन उनके अनोखे हेयरस्टाइल पर कमेंट करने से भी लोग खुद को नहीं रोक पाए.
दरअसल वीडियो में वह किसी शूटिंग के दौरान देसी गर्ल बिंदास मस्ती भरा डांस कर रही हैं और उनके बाल किसी चिड़िया के घोंसले की तरह लग रहे हैं.
इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'बालों का पहाड़.'
एक और यूजर ने लिखा, 'हां, यही तो, मैडम बाल थोड़े से और खड़े हो जातो अभी तो. थोड़े से छोड़ दिए अंत में.'
वहीं एक यूजर ने प्रियंका को शकलाका बूम बूम वाली पेंसिल बताते हुए लिखा, 'अगर शकलाका बूम बूम पेंसिल इंसान होती तो.'
पढ़ें- शाहिद ने शेयर किया फनी वीडियो, कहा- 'मीरा मुझे अब और नहीं झेल सकती हैं'
उनके वीडियो पर फैंस ने डांस की तारीफ की तो कई लोगों ने उनके बालों पर कमेंट किए. अब तक इस वीडियो को 51 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.