ETV Bharat / sitara

प्रियंका ने 'द स्काई इज पिंक' के वर्ल्ड प्रीमियर के बाद लिखा भावुक पोस्ट - द स्काई इज पिंक

शनिवार को टोंरटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड कमबैक फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ, जिसके बाद अभिनेत्री ने फिल्म से जुड़े हर एक को इतनी कमाल की फिल्म बनाने के लिए शुक्रिया कहते हुए भावुक पोस्ट लिखा.

peecee
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 3:42 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:22 PM IST

मुंबईः शनिवार को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ, जिसके बाद फिल्म की लीड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म में शामिल सभी लोगों को शुक्रिया कहते हुए भावुक पोस्ट लिखा.


अभिनत्री ने आईशा चौधरी के माता-पिता अदिति और निरेन चौधरी को भी शुक्रिया कहा. आईशा चौधरी की लाइफ स्टोरी पर ही फिल्म आधारित है.

अभिनेत्री अपने ट्वीटर पर लिखती हैं, 'स्पेशल लोगों के साथ स्पेशल रात, इस प्यार की मेहनत को शेयर कर रही हूं जिसे सच करने में हमें साल भर से ज्यादा का समय लगा. कभी न भुलाया जाने वाला अनुभव था! शुक्रिया अदिती और निरेन हम पर अपनी कहानी के साथ भरोसा करने के लिए और हमें टीफ में #द स्काई इज पिंक के वर्ल्ड प्रीमियर में जॉइन करने के लिए.'

पढ़ें- TIFF 2019 में छाया देसी गर्ल का जादू, इस अंदाज में आई में नजर

फिल्म की डायरेक्टर सोनाली बोस को फिल्म की असली स्टार बताते हुए अभिनेत्री ने फिल्म को डायरेक्टर करने के लिए उनका शुक्रिया कहा. अभिनेत्री ने को-प्रोड्यूसर्स रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर को उनके योगदान के लिए सराहना की.

अभिनेत्री आगे लिखती हैं, 'सोनाली बोस तुम फिल्म की असली स्टार हो!! #रॉनी स्क्रूवाला #सिद्धार्थ रॉय कपूर हमेशा की तरह तुम्हारे साथ काम करने में बहुत मजा आया. हमने साथ में कई सारी ग्रेट फिल्में की हैं लेकिन यह उन सबमें से सबसे ऊपर है.'

ग्लोबल आईकॉन बन चुकीं अभिनेत्री ने फिल्म फेस्टिवल में रविशिंग ब्लैक और वाइट फ्रिल गाउन पहन कर ग्रैंड एंट्री ली. प्रियंका अपने ब्लैक एंड वाइट आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रहीं थीं. वहीं इस समारोह में शामिल हुए अन्य स्टार्स भी अपने स्टाइलिश अटायर में काफी जंच रहे थे. प्रिंयका चोपड़ा और फरहान अख्तर स्टारर अपकमिंग फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मुंबईः शनिवार को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ, जिसके बाद फिल्म की लीड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म में शामिल सभी लोगों को शुक्रिया कहते हुए भावुक पोस्ट लिखा.


अभिनत्री ने आईशा चौधरी के माता-पिता अदिति और निरेन चौधरी को भी शुक्रिया कहा. आईशा चौधरी की लाइफ स्टोरी पर ही फिल्म आधारित है.

अभिनेत्री अपने ट्वीटर पर लिखती हैं, 'स्पेशल लोगों के साथ स्पेशल रात, इस प्यार की मेहनत को शेयर कर रही हूं जिसे सच करने में हमें साल भर से ज्यादा का समय लगा. कभी न भुलाया जाने वाला अनुभव था! शुक्रिया अदिती और निरेन हम पर अपनी कहानी के साथ भरोसा करने के लिए और हमें टीफ में #द स्काई इज पिंक के वर्ल्ड प्रीमियर में जॉइन करने के लिए.'

पढ़ें- TIFF 2019 में छाया देसी गर्ल का जादू, इस अंदाज में आई में नजर

फिल्म की डायरेक्टर सोनाली बोस को फिल्म की असली स्टार बताते हुए अभिनेत्री ने फिल्म को डायरेक्टर करने के लिए उनका शुक्रिया कहा. अभिनेत्री ने को-प्रोड्यूसर्स रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर को उनके योगदान के लिए सराहना की.

अभिनेत्री आगे लिखती हैं, 'सोनाली बोस तुम फिल्म की असली स्टार हो!! #रॉनी स्क्रूवाला #सिद्धार्थ रॉय कपूर हमेशा की तरह तुम्हारे साथ काम करने में बहुत मजा आया. हमने साथ में कई सारी ग्रेट फिल्में की हैं लेकिन यह उन सबमें से सबसे ऊपर है.'

ग्लोबल आईकॉन बन चुकीं अभिनेत्री ने फिल्म फेस्टिवल में रविशिंग ब्लैक और वाइट फ्रिल गाउन पहन कर ग्रैंड एंट्री ली. प्रियंका अपने ब्लैक एंड वाइट आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रहीं थीं. वहीं इस समारोह में शामिल हुए अन्य स्टार्स भी अपने स्टाइलिश अटायर में काफी जंच रहे थे. प्रिंयका चोपड़ा और फरहान अख्तर स्टारर अपकमिंग फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Intro:Body:

प्रियंका ने 'द स्काई इज पिंक' के वर्ल्ड प्रीमियर के बाद लिखा भावुक पोस्ट

मुंबईः शनिवार को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ जिसके बाद फिल्म की लीड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म में शामिल सभी लोगों को शुक्रिया कहते हुए भावुक पोस्ट लिखा.

अभिनत्री ने आईशा चौधरी के माता-पिता अदिति और निरेन चौधरी को भी शुक्रिया कहा. आईशा चौधरी की लाइफ स्टोरी पर ही फिल्म आधारित है.

अभिनेत्री अपने ट्वीटर पर लिखती हैं, "स्पेशल लोगों के साथ स्पेशल रात, इस प्यार की मेहनत को शेयर कर रही हूं जिसे सच करने में हमें साल भर से ज्यादा का समय लगा. कभी न भुलाया जाने वाला अनुभव था! शुक्रिया अदिती और निरेन हम पर अपनी कहानी के साथ भरोसा करने के लिए और हमें टीफ में #द स्काई इज पिंक के वर्ल्ड प्रीमियर में जॉइन करने के लिए."

फिल्म की डायरेक्टर शोनाली बोस को फिल्म की असली स्टार बताते हुए अभिनेत्री ने फिल्म को डायरेक्टर करने के लिए उनका शुक्रिया कहा. अभिनेत्री ने को-प्रोड्यूसर्स रॉनी स्क्रूवाला और सिद्दार्थ रॉय कपूर को उनके योगदान के लिए सराहना की.

अभिनेत्री आगे लिखती हैं, "शोनाली बोस तुम फिल्म की असली स्टार हो!! #रॉनी स्क्रूवाला #सिद्दार्थ रॉय कपूर हमेशा की तरह तुम्हारे साथ काम करने में बहुत मजा आया. हमने साथ में कई सारी ग्रेट फिल्में की हैं लेकिन यह उन सबमें से सबसे ऊपर है."

ग्लोबल आईकॉन बन चुकीं अभिनेत्री ने फिल्म फेस्टिवल में रविशिंग ब्लैक और वाइट फ्रिल गाउन पहन कर ग्रैंड एंट्री ली.

प्रियंका अपने ब्लैक एंड वाइट आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रहीं थीं. वहीं इस समारोह में शामिल हुए अन्य स्टार्स भी अपने स्टाइलिश अटायर में काफी जंच रहे थे.

प्रिंयका चोपड़ा और फरहान अख्तर स्टारर अपकमिंग फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.