मुंबईः अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बच्चों को बेहद प्यार करती हैं यह बात किसी से छुपी नहीं है, एक बार फिर अभिनेत्री का बच्चों के लिए प्यार नजर आया है.
प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका 'गर्ल लव' खुलकर नजर आया. शेयर किए गए वीडियो में अभिनेत्री स्वीमिंग पूल में एक गर्ल चाइल्ड के साथ नहा रही हैं.
स्वीमिंग पूल में गर्ल चाइल्ड के साथ बाथ लेते हुए अभिनेत्री उसके साथ खेल भी रही हैं. वीडियो की शुरूआत से ही अभिनेत्री और बच्ची में एक दूसरे को क्यूट बोलने की होर लगी हुई है.
वीडियो में प्रियंका द्वारा बच्ची को 'यू आर सो क्यूट..' बोलते हुए सुना जा सकता है जिसके जवाब में बच्ची प्रियंका को बोलती है, 'नो.. यू आर सो क्यूट.'
पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा, बताई निक जोनस से शादी की सबसे खास बात!
इसी तरह वीडियो का आधे से ज्यादा हिस्सा एक दूसरे को ज्यादा क्यूट साबित करने में निकलता है.
वीडियो के आखिर में अभिनेत्री बच्ची को उछालते हुए खेलती हैं. अभिनेत्री ने इस दिल लुभा देने वाले वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'हम बहुत क्यूट हैं,.. @sky.krishna #गर्ल लव.'
- View this post on Instagram
We’re so cute ! @sky.krishna ❤️ #positiveaffirmations #blessednotstressed #girllove 📸 @divya_jyoti
">