मुंबई : कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में सभी बॉलीवुड सेलेब्स अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में वह अपनी पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं और पुराने दिनों को भी मिस कर रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा भी अपने बीते बॉलीवुड के दिनों को याद कर रही हैं. इस समय अभिनेत्री पति निक जोनस के साथ लॉस एंजलिस में हैं. आए दिन वह सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं.
फिलहाल अभिनेत्री को अपनी फिल्म करम के तिनका तिनका गाने की याद आ रही है.
प्रियंका ने तिनका तिनका गाने का एक वीडियो शेयर करते हुए फैन्स को इसके बारे में बताया है. उन्होंने लिखा, 'तिनका तिनका मेरी कुछ शुरूआती फिल्मों में से एक करम का गाना है. यह फिल्म 2005 में आई थी. जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दूं कि हिंदी फिल्मों में एक्टर्स के लिए सिंगर्स प्लेबैक सिंगिंग करते हैं. मैं भाग्यशाली हूं जो मुझे कई बेहतरीन सिंगर्स ने अपनी आवाज दी.'
प्रियंका ने आगे लिखा, 'लेकिन जब यह गाना आया तो लोगों को लगा कि इसे मैंने ही गाया है. लेकिन असल में इस गाने को मेरी फेवरेट सिंगर्स में से एक अलीशा चिनॉय ने गाया था. उन्होंने मेरी टोन को बखूबी कॉम्प्लीमेंट किया. थैंक्यू अलीशा.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि फिल्म करम में प्रियंका चोपड़ा के साथ जॉन अब्राहम ने काम किया था. इस फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया था. तिनका तिनका गाना अपने समय में बेहद पॉपुलर हुआ था और प्रियंका को काफी हद तक इससे भी पहचान मिली थी.
पढ़ें- लॉकडाउन में आलिया के हेयर स्टाइलिस्ट बने रणबीर, इंस्टाग्राम लाइव में करण जौहर ने किया खुलासा
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आई थीं.