ETV Bharat / sitara

प्रियंका ने गुडविल एम्बेसडर बनने को बताया जिंदगी का सौभाग्य - प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ गुडविल अम्बेस्डर

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा को यूनिसेफ के गुडविल एम्बेसडर के तौर पर किए गए अपने प्रभावी कामों के लिए डेनी काये मानवीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री ने गुडविल एम्बेसडर होने को अपना सौभाग्य बताया.

priyanka chopra feels Serving as Goodwill Ambassador is privilege
priyanka chopra feels Serving as Goodwill Ambassador is privilege
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 3:32 PM IST

न्यूयॉर्कः अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास को उनको यूनिसेफ गुडविल एम्बेसडर फॉर चाइल्ड राइट्स के तौर पर किए गए बेहतरीन कामों के लिए डेनी काये मानवीय अवॉर्ड से नवाजा गया है.

अभिनेत्री को बुधवार के दिन न्यूयॉर्क में 15वें एनुअल यूनिसेफ स्नोफ्लेक बॉल के दौरान इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर भी मिले इस खास अवॉर्ड को लेकर अपनी भावनाएं शेयर की हैं.

अभिनेत्री के अनुसार, 'मैं #यूनिसेफ के लिए काम करने वाले लोगों के बिना थकी कोशिशों और काम के प्रति कमिटमेंट के लिए शुक्रगुजाह हूं. मुझे इस सफर का हिस्सा बनने देने के लिए शुक्रिया. आपके गुडविल एम्बेसडरके रूप में सेवा करना मेरी जिंदगी का सौभाग्य है.'

पढ़ें- IMDB 2109 इंडियन स्टार्स की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने मारी बाजी

अभिनेत्री ने लिखा, 'गीतांजली मास्टर को स्पेशल थैंक्यू, यूनिसेफ इंडिया, मरीसा बकानॉफ, मेरे यूनिसेफ गुडविल एम्बेसडरचीफ, हेनिरेटा एच. फोरे, यूनिसेफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कैरल स्टर्न, यूनिसेफ यूएसए प्रेजिंडेट और सीईआई, और शैर्लेट पेत्री गोर्निट्ज्का, यूनिसेप डिप्टी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और #यूनिसेफ स्नोफ्लेक शुक्रिया मेरी टीम लगातार स्पोर्ट करने के लिए.'

अपनी पत्नी को मुबारकबाद देते हुए, निक जोनास ने उन पर गर्व जताया.निक ने लिखा, 'तुम जो हो उस पर मुझे गर्व है और जो तुमने यूनिसेफ के गुडविल एम्बेसडरहोते हुए लोगों की जिंदगियों में खुशियां बिखेरी हैं. तुम बस अपने होने से ही मुझे हर दिन प्रेरित करती हो. मुबारकबाद मेरी लव.'अभिनेत्री के फिल्मों की बात करें तो वे हाल ही में फरहान अख्तर के साथ हिंदी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आईं थीं और अभी वह फिलहाल नेटफ्लिक्स के अगले प्रोजेक्ट 'द वाइट टाइगर' की शूटिंग कर रहीं हैं जिसमें वह राजकुमार राव के साथ नजर आने वालीं हैं.इनपुट्स- आईएएनएस

न्यूयॉर्कः अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास को उनको यूनिसेफ गुडविल एम्बेसडर फॉर चाइल्ड राइट्स के तौर पर किए गए बेहतरीन कामों के लिए डेनी काये मानवीय अवॉर्ड से नवाजा गया है.

अभिनेत्री को बुधवार के दिन न्यूयॉर्क में 15वें एनुअल यूनिसेफ स्नोफ्लेक बॉल के दौरान इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर भी मिले इस खास अवॉर्ड को लेकर अपनी भावनाएं शेयर की हैं.

अभिनेत्री के अनुसार, 'मैं #यूनिसेफ के लिए काम करने वाले लोगों के बिना थकी कोशिशों और काम के प्रति कमिटमेंट के लिए शुक्रगुजाह हूं. मुझे इस सफर का हिस्सा बनने देने के लिए शुक्रिया. आपके गुडविल एम्बेसडरके रूप में सेवा करना मेरी जिंदगी का सौभाग्य है.'

पढ़ें- IMDB 2109 इंडियन स्टार्स की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने मारी बाजी

अभिनेत्री ने लिखा, 'गीतांजली मास्टर को स्पेशल थैंक्यू, यूनिसेफ इंडिया, मरीसा बकानॉफ, मेरे यूनिसेफ गुडविल एम्बेसडरचीफ, हेनिरेटा एच. फोरे, यूनिसेफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कैरल स्टर्न, यूनिसेफ यूएसए प्रेजिंडेट और सीईआई, और शैर्लेट पेत्री गोर्निट्ज्का, यूनिसेप डिप्टी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और #यूनिसेफ स्नोफ्लेक शुक्रिया मेरी टीम लगातार स्पोर्ट करने के लिए.'

अपनी पत्नी को मुबारकबाद देते हुए, निक जोनास ने उन पर गर्व जताया.निक ने लिखा, 'तुम जो हो उस पर मुझे गर्व है और जो तुमने यूनिसेफ के गुडविल एम्बेसडरहोते हुए लोगों की जिंदगियों में खुशियां बिखेरी हैं. तुम बस अपने होने से ही मुझे हर दिन प्रेरित करती हो. मुबारकबाद मेरी लव.'अभिनेत्री के फिल्मों की बात करें तो वे हाल ही में फरहान अख्तर के साथ हिंदी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आईं थीं और अभी वह फिलहाल नेटफ्लिक्स के अगले प्रोजेक्ट 'द वाइट टाइगर' की शूटिंग कर रहीं हैं जिसमें वह राजकुमार राव के साथ नजर आने वालीं हैं.इनपुट्स- आईएएनएस
Intro:Body:

प्रियंका ने गुडविल एम्बेसडर बनने को बताया जिंदगी का सौभाग्य

न्यूयॉर्कः अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास को उनको यूनिसेफ गुडविल एम्बेसडर फॉर चाइल्ड राइट्स के तौर पर किए गए बेहतरीन कामों के लिए डेनी काये मानवीय अवॉर्ड से नवाजा गया है.

अभिनेत्री को बुधवार के दिन न्यूयॉर्क में 15वें एनुअल यूनिसेफ स्नोफ्लेक बॉल के दौरान इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर भी मिले इस खास अवॉर्ड को लेकर अपनी भावनाएं शेयर की हैं.

अभिनेत्री के अनुसार, 'मैं #यूनिसेफ के लिए काम करने वाले लोगों के बिना थकी कोशिशों और काम के प्रति कमिटमेंट के लिए शुक्रगुजाह हूं. मुझे इस सफर का हिस्सा बनने देने के लिए शुक्रिया. आपके गुडविल एम्बेसडरके रूप में सेवा करना मेरी जिंदगी का सौभाग्य है.'

अभिनेत्री ने लिखा, 'गीतांजली मास्टर को स्पेशल थैंक्यू, यूनिसेफ इंडिया, मरीसा बकानॉफ, मेरे यूनिसेफ गुडविल एम्बेसडरचीफ, हेनिरेटा एच. फोरे, यूनिसेफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कैरल स्टर्न, यूनिसेफ यूएसए प्रेजिंडेट और सीईआई, और शैर्लेट पेत्री गोर्निट्ज्का, यूनिसेप डिप्टी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और #यूनिसेफ स्नोफ्लेक शुक्रिया मेरी टीम लगातार स्पोर्ट करने के लिए.'

अपनी पत्नी को मुबारकबाद देते हुए, निक जोनास ने उन पर गर्व जताया.

निक ने लिखा, 'तुम जो हो उस पर मुझे गर्व है और जो तुमने यूनिसेफ के गुडविल एम्बेसडरहोते हुए लोगों की जिंदगियों में खुशियां बिखेरी हैं. तुम बस अपने होने से ही मुझे हर दिन प्रेरित करती हो. मुबारकबाद मेरी लव.'

अभिनेत्री के फिल्मों की बात करें तो वे हाल ही में फरहान अख्तर के साथ हिंदी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आईं थीं और अभी वह फिलहाल नेटफ्लिक्स के अगले प्रोजेक्ट 'द वाइट टाइगर' की शूटिंग कर रहीं हैं जिसमें वह राजकुमार राव के साथ नजर आने वालीं हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.