ETV Bharat / sitara

प्रियंका चोपड़ा ही नहीं इन पांच स्टार्स के पास भी हैं लक्जरी रेस्टोरेंट-कैफे - रेस्टोरेंट

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने न्यूयॉर्क में अपने नए रेस्टोरेंट का उसमें पहली बार जाकर उद्घाटन कर दिया है. वहां से उन्होंने बहुत खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. प्रियंका चोपड़ा समेत बात करेंगे उन फिल्मी सितारों की जिनके पास खुद के रेस्टोरेंट और कैफे हैं.

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 2:53 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 3:35 PM IST

हैदराबाद : प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में अपने नए रेस्टोरेंट 'सोना' (Priyanka Chopra's new restaurant Sona in New York) के खुलने के ढाई महीने बाद पहली बार उसमें कदम रखा है. बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' ने 'सोना' पहुंचकर खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. यह पहली बार नहीं है, जब किसी सितारे ने अपना रेस्टोरेंट खोला हो, बात करेंगे उन बॉलीवुड स्टार्स की भी जो प्रियंका चोपड़ा से पहले अपना रेस्टोरेंट और कैफे-क्लब खोल सुर्खियों में रह चुके हैं.

सुनील शेट्टी (Sunil Shetty)

बॉलीवुड के 'अन्ना' सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) भले सिनेमा में ज्यादातर सपोर्टिंग रोल करते देखे जा रहे हों, लेकिन बिजनेस के मामले में वह लिस्ट में टॉप में खड़े होते हैं. सुनील मुंबई में रेस्टोरेंट 'मिसचीफ डाइनिंग बार एंड क्लब एचटूओ' ( Mischief Dining Bar and Club H20) के मालिक हैं. इसके अलावा उनके कई जिम भी हैं. बता दें, सुनील साउथ की दो मूवी 'घानी' और 'मरक्कर' में नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं : प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में अपने रेस्टोरेंट में खाए गोल-गप्पे, देखें 'देसी गर्ल' का डैशिंग लुक

अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal)

बॉलीवुड के डैशिंग पर्सनैलिटी एक्टर अर्जुन रामपाल फिल्मों के अलावा बिजनेस में भी हाथ आजमा रहे हैं. एक्टर ने साल 2009 में राजधानी दिल्ली में 'लैंप-लाउंज' नामक बार खोला था. अर्जुन का ये बार राजधानी में बहुत मशहूर है. अर्जुन की अगली फिल्में 'धाकड़' और 'नास्तिक' हैं.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

फिटनेस के लिए दुनियाभर में मशहूर शिल्पा शेट्टी मुंबई में 'क्लब रॉयल्टी' की मालिक हैं. यह क्लब बहुत ही शानदार है. बता दें, शिल्पा बहुत जल्द कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'हंगामा-2' में नजर आएंगी. फिल्म में एक बार फिर परेश रावल होंगे.

बॉबी देओल (Boby Deol)

बॉलीवुड के 'बादल' बॉबी देओल का मुंबई के अंधेरी में 'समप्लेस एल्स' नामक होटल है. यहां इंडो-चाइना फूड बहुत फेमस है. इस होटल को बॉबी ने बहुत शानदार तरीक से बनावाया है. बॉबी की जल्द ही हिट वेब सीरीज 'आश्रम' का अगला पार्ट दर्शकों के बीच होगा.

ये भी पढे़ं : KRK ने फिर लिया सलमान से पंगा ? अर्जुन-मलाइका की तस्वीर पर कहा, 'टाइगर है तू'

डीनो मोर्या (Dino Morea)

बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' डीनो मोर्या भले ही फिल्मी दुनिया में फ्लॉप रहे हों, लेकिन वह भी एक रेस्टोरेंट के मालिक हैं. एक्टर का मुंबई में क्रेप स्टेशन नाम का कैफे है, जहां युरोपियन फूड मशहूर है. यह कैफे बहुत ही शानदार है. बता दें डीनो के पिता इटली और मां इंडियन हैं, इसलिए एक्टर मुंबई में यूरोपियन टेस्ट का तड़का लगा रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा (Priyaka Chopra) ने न्यूयॉर्क (अमेरिका) में गोल-गप्पों (Pani-Puri) का जी भरकर स्वाद चखा. वह न्यूयॉर्क में अपने रेस्टोरेंट 'सोना' (Priyanka Chopra Restaurant Sona in New York) में पहली बार पहुंची थीं, जिसकी ऑपनिंग मार्च 2021 में हुई है. प्रियंका लंदन में शूटिंग करने के बाद यहां पहुंची थीं. अभिनेत्री ने रेस्टोरेंट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है.

हैदराबाद : प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में अपने नए रेस्टोरेंट 'सोना' (Priyanka Chopra's new restaurant Sona in New York) के खुलने के ढाई महीने बाद पहली बार उसमें कदम रखा है. बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' ने 'सोना' पहुंचकर खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. यह पहली बार नहीं है, जब किसी सितारे ने अपना रेस्टोरेंट खोला हो, बात करेंगे उन बॉलीवुड स्टार्स की भी जो प्रियंका चोपड़ा से पहले अपना रेस्टोरेंट और कैफे-क्लब खोल सुर्खियों में रह चुके हैं.

सुनील शेट्टी (Sunil Shetty)

बॉलीवुड के 'अन्ना' सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) भले सिनेमा में ज्यादातर सपोर्टिंग रोल करते देखे जा रहे हों, लेकिन बिजनेस के मामले में वह लिस्ट में टॉप में खड़े होते हैं. सुनील मुंबई में रेस्टोरेंट 'मिसचीफ डाइनिंग बार एंड क्लब एचटूओ' ( Mischief Dining Bar and Club H20) के मालिक हैं. इसके अलावा उनके कई जिम भी हैं. बता दें, सुनील साउथ की दो मूवी 'घानी' और 'मरक्कर' में नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं : प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में अपने रेस्टोरेंट में खाए गोल-गप्पे, देखें 'देसी गर्ल' का डैशिंग लुक

अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal)

बॉलीवुड के डैशिंग पर्सनैलिटी एक्टर अर्जुन रामपाल फिल्मों के अलावा बिजनेस में भी हाथ आजमा रहे हैं. एक्टर ने साल 2009 में राजधानी दिल्ली में 'लैंप-लाउंज' नामक बार खोला था. अर्जुन का ये बार राजधानी में बहुत मशहूर है. अर्जुन की अगली फिल्में 'धाकड़' और 'नास्तिक' हैं.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

फिटनेस के लिए दुनियाभर में मशहूर शिल्पा शेट्टी मुंबई में 'क्लब रॉयल्टी' की मालिक हैं. यह क्लब बहुत ही शानदार है. बता दें, शिल्पा बहुत जल्द कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'हंगामा-2' में नजर आएंगी. फिल्म में एक बार फिर परेश रावल होंगे.

बॉबी देओल (Boby Deol)

बॉलीवुड के 'बादल' बॉबी देओल का मुंबई के अंधेरी में 'समप्लेस एल्स' नामक होटल है. यहां इंडो-चाइना फूड बहुत फेमस है. इस होटल को बॉबी ने बहुत शानदार तरीक से बनावाया है. बॉबी की जल्द ही हिट वेब सीरीज 'आश्रम' का अगला पार्ट दर्शकों के बीच होगा.

ये भी पढे़ं : KRK ने फिर लिया सलमान से पंगा ? अर्जुन-मलाइका की तस्वीर पर कहा, 'टाइगर है तू'

डीनो मोर्या (Dino Morea)

बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' डीनो मोर्या भले ही फिल्मी दुनिया में फ्लॉप रहे हों, लेकिन वह भी एक रेस्टोरेंट के मालिक हैं. एक्टर का मुंबई में क्रेप स्टेशन नाम का कैफे है, जहां युरोपियन फूड मशहूर है. यह कैफे बहुत ही शानदार है. बता दें डीनो के पिता इटली और मां इंडियन हैं, इसलिए एक्टर मुंबई में यूरोपियन टेस्ट का तड़का लगा रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा (Priyaka Chopra) ने न्यूयॉर्क (अमेरिका) में गोल-गप्पों (Pani-Puri) का जी भरकर स्वाद चखा. वह न्यूयॉर्क में अपने रेस्टोरेंट 'सोना' (Priyanka Chopra Restaurant Sona in New York) में पहली बार पहुंची थीं, जिसकी ऑपनिंग मार्च 2021 में हुई है. प्रियंका लंदन में शूटिंग करने के बाद यहां पहुंची थीं. अभिनेत्री ने रेस्टोरेंट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है.

Last Updated : Jun 27, 2021, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.