ETV Bharat / sitara

EXCLUSIVE: इंटरनेट सेनसेशन प्रिया प्रकाश वारियर ने की ईटीवी भारत से खास मुलाकात! - प्रिया प्रकाश वारियर ईटीवी भारत इंटरव्यू

इंटरनेट पर अपने एक विंक(आंख मारना) से रातों-रात सेनसेशन बन चुकीं प्रिया प्रकाश वारियर फिलहाल यूपी के कुछ खास हिस्सों में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव हैकर्स' के लिए शूटिंग करने में बिजी हैं. अभिनेत्री ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात में यूपी में शूटिंग के अनुभव के बारे में बातचीत की.

priya prakash varrier exclusive interview
priya prakash varrier exclusive interview
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 7:29 PM IST

बाराबंकीः साउथ लीड एक्ट्रेस और इंटरनेट सेनसेशन प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों यूपी के बाराबंकी में हैं जहां उनकी अपकमिंग फिल्म अपकमिंग क्राइम-ड्रामा फिल्म 'लव हैकर्स' की शूटिंग चल रही है.


अपकमिंग फिल्म सोशल मीडिया के जरिए बढ़ रहे साइबर क्राइम पर आधारित है. फिल्म की लीड अभिनेत्री ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात में यूपी में अपने शूटिंग अनुभव के बारे में बताया. अभिनेत्री ने यह भी कहा कि देश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे क्राइम्स वाले माहौल में वह असुरक्षित महसूस करती हैं.


प्रिया प्रकाश वारियर अपनी पहली फिल्म 'ओरु अदार लव' के गाने के सीक्वेंस में एक जगह आंख मारने(विंक) वाला सीन करती हैं और वह सीन रातों-रात इंटरनेट पर वायरल हो गया और अपने डेब्यू के साथ ही अभिनेत्री इंटरनेट सेनसेशन बन गईं.

पढ़ें- 'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च में दीपिका पादूकोण की आंखें हुईं नम


उत्तर प्रदेश में चल रही शूटिंग को लेकर उन्होंने कहा, 'यहां पर बिल्कुल परिवार जैसा माहौल है ,और यहां का वातावरण केरल की तुलना में ठंडा और आरामदायक है, जहां केरल में ह्यूमिडिटी होती है, वहीं यहां पर बिल्कुल रिलैक्स और ठंडा अनुभव हो रहा है. आजकल दक्षिण भारत का खाना यहां भी मिलता है, लेकिन मैं वेजिटेरियन हूं और दक्षिण भारत के अलावा भी उत्तर भारतीय भोजन को काफी पसंद है.'


देश में महिलाओं की मौजूदा हालात पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'देश में इस वक्त जिस प्रकार के हालात हैं, उसमें एक लड़की होने के नाते मैं असुरक्षित महसूस करती हूं. हालांकि मुझे मेरे घर से काफी आजादी मिली हुई है ,लेकिन मैं उन लड़कियों के लिए जरूर कुछ करना चाहती हूं जिन्हें इतनी आजादी नहीं मिली है ताकि वह अपने भविष्य को खुद बना सकें. मैं चाहती हूं कि उन्हें इंस्पायर करूं जिससे वह आगे कुछ बेहतर कर सकें, अगर मेरे काम से किसी को इंस्पिरेशन मिलती है तो मैं जरूर करना चाहती हूं.'

priya prakash varrier exclusive interview


फिलहाल बाराबंकी के रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में फिल्म की शूटिंग का अहम सीक्वेंस फिल्माया जा रहा है. फिल्म की कहानी साइबर क्राइम के पनपने से फैलने तक के बारे में है जो शुरू होकर उससे जुड़े सभी लोगों को अपनी गिरफ्त में कर लेता है और उनकी जिंदगी तबाहो बर्बाद कर देता है.

बाराबंकीः साउथ लीड एक्ट्रेस और इंटरनेट सेनसेशन प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों यूपी के बाराबंकी में हैं जहां उनकी अपकमिंग फिल्म अपकमिंग क्राइम-ड्रामा फिल्म 'लव हैकर्स' की शूटिंग चल रही है.


अपकमिंग फिल्म सोशल मीडिया के जरिए बढ़ रहे साइबर क्राइम पर आधारित है. फिल्म की लीड अभिनेत्री ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात में यूपी में अपने शूटिंग अनुभव के बारे में बताया. अभिनेत्री ने यह भी कहा कि देश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे क्राइम्स वाले माहौल में वह असुरक्षित महसूस करती हैं.


प्रिया प्रकाश वारियर अपनी पहली फिल्म 'ओरु अदार लव' के गाने के सीक्वेंस में एक जगह आंख मारने(विंक) वाला सीन करती हैं और वह सीन रातों-रात इंटरनेट पर वायरल हो गया और अपने डेब्यू के साथ ही अभिनेत्री इंटरनेट सेनसेशन बन गईं.

पढ़ें- 'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च में दीपिका पादूकोण की आंखें हुईं नम


उत्तर प्रदेश में चल रही शूटिंग को लेकर उन्होंने कहा, 'यहां पर बिल्कुल परिवार जैसा माहौल है ,और यहां का वातावरण केरल की तुलना में ठंडा और आरामदायक है, जहां केरल में ह्यूमिडिटी होती है, वहीं यहां पर बिल्कुल रिलैक्स और ठंडा अनुभव हो रहा है. आजकल दक्षिण भारत का खाना यहां भी मिलता है, लेकिन मैं वेजिटेरियन हूं और दक्षिण भारत के अलावा भी उत्तर भारतीय भोजन को काफी पसंद है.'


देश में महिलाओं की मौजूदा हालात पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'देश में इस वक्त जिस प्रकार के हालात हैं, उसमें एक लड़की होने के नाते मैं असुरक्षित महसूस करती हूं. हालांकि मुझे मेरे घर से काफी आजादी मिली हुई है ,लेकिन मैं उन लड़कियों के लिए जरूर कुछ करना चाहती हूं जिन्हें इतनी आजादी नहीं मिली है ताकि वह अपने भविष्य को खुद बना सकें. मैं चाहती हूं कि उन्हें इंस्पायर करूं जिससे वह आगे कुछ बेहतर कर सकें, अगर मेरे काम से किसी को इंस्पिरेशन मिलती है तो मैं जरूर करना चाहती हूं.'

priya prakash varrier exclusive interview


फिलहाल बाराबंकी के रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में फिल्म की शूटिंग का अहम सीक्वेंस फिल्माया जा रहा है. फिल्म की कहानी साइबर क्राइम के पनपने से फैलने तक के बारे में है जो शुरू होकर उससे जुड़े सभी लोगों को अपनी गिरफ्त में कर लेता है और उनकी जिंदगी तबाहो बर्बाद कर देता है.

Intro: बाराबंकी , 07 दिसंबर। बाराबंकी में चल रही है लव है हैकर्स मूवी की शूटिंग. अपने नैन नक्श और इशारे से इंटरनेट सेंसेशन बनी प्रिया प्रकाश वारियर इस मूवी में लीड रोल में है. सोशल मीडिया और साइबर क्राइम पर आधारित है यह मूवी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि यूपी में है परिवार की तरह माहौल. देश के मौजूदा हालात पर कहा कि, एक लड़की होते हुए वह इन परिस्थितियों में असुरक्षित महसूस कर रही है. केरल और उत्तर प्रदेश के मौसम पर कहा कि यहां बिल्कुल ठंड है जिससे रिलैक्स फील कर रही है.


Body:इन दिनों बाराबंकी के रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में "लव हैकर्स" नाम की मूवी की शूटिंग चल रही है, इस मूवी में दक्षिण भारत की "ओरु अदार लव" फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया प्रकाश वारियर मुख्य भूमिका में है.
आपको बताते चलें कि यह वही प्रिया प्रकाश वारियर है , जिनके एक विंक ने रातों रात उन्हें स्टार बना दिया था, देखते ही देखते उनकी फिल्म "ओरु अदार लव" के गाने कि उस सीन ने पूरी मूवी को लाइमलाइट में ला दिया था.
आपको बताते चलें कि, प्रिया प्रकाश वारियर ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि अभी वह जिस फिल्म शूटिंग कर रही है, उसका नाम लव हैकर्स है और इसमें बताया गया है कि, कैसे साइबर क्राइम जनरेट होता है, और वह देखते देखते कैसे चीजों को अपनी गिरफ्त में ले लेता है.
उत्तर प्रदेश में चल रही शूटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि, यहां पर बिल्कुल परिवार जैसा माहौल है ,और यहां का वातावरण केरल की तुलना में ठंडा और आरामदायक है, जहां केरल में ह्यूमिडिटी होती है, वहीं यहां पर बिल्कुल रिलैक्स और ठंडा अनुभव हो रहा है. आजकल दक्षिण भारत का खाना यहां भी मिलता है, लेकिन वह वेजिटेरियन है, और दक्षिण भारत के अलावा भी उत्तर भारतीय भोजन को काफी पसंद करती हैं.
मौजूदा हालात पर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि, देश में इस वक्त जिस प्रकार के हालात हैं, उसमें एक लड़की होने के नाते वह असुरक्षित महसूस करती हैं. हालांकि उन्हें उनके घर से काफी आजादी मिली हुई है ,लेकिन मैं उन लड़कियों के लिए जरूर कुछ करना चाहती हूं जिन्हें इतनी आजादी नहीं मिली है कि वह अपने भविष्य को खुद बना सके . चाहती हूं कि उन्हें इंस्पायर करुं जिससे वह आगे कुछ बेहतर कर सकें , अगर मेरे कार्यों से किसी को इंस्पिरेशन मिलती है तो मैं जरूर करना चाहती हूं.

कुल मिलाकर जिस प्रकार से रेप की घटनाएं और लड़कियों एवं महिलाओं के प्रति जघन्य अपराध हो रहे हैं , उससे डर पैदा होने से प्रिया प्रकाश वारियर भी खुद को रोक नहीं पाई और उन्होंने कहा कि असुरक्षित महसूस कर रही है.


Conclusion:byte -

- प्रिया प्रकाश वारियर, अभिनेत्री



रिपोर्ट-  आलोक कुमार शुक्ला , रिपोर्टर बाराबंकी, 96284 76907.




Note -. Exclusive
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.