मुंबईः मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन का सात दिनों का सांस्थानिक क्वारंटाइन खत्म हो चुका है और अब वह 7 दिनों के होम क्वारंटाइन में हैं.
पृथ्वीराज ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी तस्वीर साझा पोस्ट की. इस तस्वीर में उन्होंने डार्क ग्रीन टी-शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई. अभिनेता ने रबड़ के दस्ताने और मास्क भी लगया है.
उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरा 7 दिनों का क्वारंटाइन आज खत्म हुआ. अब अगले 7 दिनों तक घर में क्वारंटाइन रहने के लिए तैयार. @oldharbourhotel और उनके बहुत अच्छे स्टाफ को शुक्रिया मेरा ध्यान रखने के लिए. पीएसः जो लोग पहले ही होम क्वारंटाइन में जा चुके हैं, याद रखिए... घर जाने का ये मतलब नहीं कि आपका क्वारंटाइन खत्म हो चुका है.'
अभिनेता ने सभी से क्वारंटाइन के नियमों का पालन करने के लिए भी कहा.
उन्होंने कहा, क्वारंटाइन के सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करें और सुनिश्चित करें कि हाई रिस्क लोगों में से कोई भी आपके आस-पास न हों. @iamedgarpinto @kashiartcafe.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज 50 दिनों बाद जॉर्डन से लौटे भारत
अभिनेता, मलयालम फिल्म 'आजुजीविथम' की कास्ट क्रू मिलाकर करीब 50 लोगों समेत जॉर्डन में 12 मार्च से फंसे थे. वह हाल ही में वंदे भारत मिशन के तहत स्पेशल फ्लाइट से भारत लौटे हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)