मुंबईः बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री प्रीति जिंटा अपने अंदाज और चुलबुली अदाओं के लिए अपने फैंस और दोस्तों के बीच काफी मशहूर हैं.
प्रीति की जिंदगी में उनके दोस्त बेहद अहमियत रखते हैं और उन्हें खास महसूस कराने में अभिनेत्री कभी कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. हम सभी जानते हैं कि प्रीति आईपीएल में क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन हैं और टीम के वर्तमान कप्तान लोकेश राहुल हैं, जिन्हें केएल राहुल के नाम से भी जाना जाता है.
आज शनिवार को केएल राहुल अपना जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे में प्रीति ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी टीम के इस सदस्य को शुभकामनाएं दी हैं.
प्रीति ने केएल राहुल के साथ अपनी दो तस्वीरों को साझा किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक हो केएल राहुल! तुम्हें ढेर सारे प्यार, खुशियों और रनों की शुभकामनाएं. हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते और चमकते रहो. #बर्थडेबॉय #टिंग.'
प्रीति के इस पोस्ट के जरिए खिलाड़ी को उनके फैंस ने भी जन्मदिन की बधाई दी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- कोविड-19 का प्रभाव : 'लाल सिंह चड्ढा' हुई स्थगित, अगले साल होगी रिलीज
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, बल्कि प्रीति उन सेलेब्रिटीज में से हैं, जो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर अपने फैंस संग हमेशा जुड़ी रहती हैं और अपने दोस्तों और करीबियों को भी सालगिरह इत्यादि पर अपनी शुभकामनाएं देती रहती हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)