मुंबई: अभिनेता प्रतीक बब्बर दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म 'दरबार' में खलनायक की भूमिका निभाएंगे. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित की जाने वाली इस परियोजना में 25 साल बाद रजनीकांत को पुलिस वाले के रूप में दिखाया जाएगा. इस फिल्म के जरिए प्रतीक पहली बार सुपरस्टार और फिल्म निर्माता के साथ काम कर रहे हैं.
अभिनेता ने एक बयान में कहा, 'इस तरह के सपने को इतने कम समय में पूरा करना ही सपने के सच होने जैसा है. यह साल मेरे लिए काफी सकारात्मक रहा है और सान्या (सागर) का पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से मेरे जीवन पर काफी प्रभाव रहा है.'
उन्होंने कहा, 'मैं इस सप्ताह से रजनीकांत सर और एआर मुरुगादॉस सर के साथ शूटिंग शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता.'
बता दें कि अभिनेता इससे पहले रजनीकांत के साथ 'कुसेलन', 'चंद्रमुखी' और 'शिवाजी' में काम कर चुके हैं. पहले 'थलाइवर 167' शीर्षक से बनाई जा रही इस परियोजना में नयनतारा फीमेल लीड में हैं.
मुरुगादॉस ने पिछले हफ्ते 'दरबार' का फर्स्ट लुक शेयर किया था जिसमें रजनीकांत की पहली झलक नज़र आई थी.
पोस्टर में पुलिस उपकरणों के साथ एक पंचलाइन लिखी नज़र आ रही हैं, 'आप तय करें कि आप अच्छा, बुरा या बहुत बुरा बनना चाहते हैं.'
-
Here you go guys!!! The first look of our very own Thalaivar in #Darbar @rajinikanth @LycaProductions #nayanthara @santoshsivan @anirudhofficial #sreekarprasad #pongal2020 pic.twitter.com/SQesHjoNvh
— A.R.Murugadoss (@ARMurugadoss) April 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Here you go guys!!! The first look of our very own Thalaivar in #Darbar @rajinikanth @LycaProductions #nayanthara @santoshsivan @anirudhofficial #sreekarprasad #pongal2020 pic.twitter.com/SQesHjoNvh
— A.R.Murugadoss (@ARMurugadoss) April 9, 2019Here you go guys!!! The first look of our very own Thalaivar in #Darbar @rajinikanth @LycaProductions #nayanthara @santoshsivan @anirudhofficial #sreekarprasad #pongal2020 pic.twitter.com/SQesHjoNvh
— A.R.Murugadoss (@ARMurugadoss) April 9, 2019