नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को साल 2019 के अपने फेवरेट म्यूजिक लिस्ट को शेयर किया.
पढ़ें: Flashback 2019- इन सितारों ने बटोरी सुर्खियां
जिसमें इंडियन म्यूजिशियन प्रतीक कुहाड़ का गाना 'कोल्ड / मेस' शामिल है. साथ ही ब्यॉन्से की 'मूड 4 इवा', ब्लैक कीज़ का 'गो' आदि सॉन्ग भी लिस्ट में है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
हर साल के अंत में इयर एंडर के लिस्ट को शेयर करने की परंपरा को निभाते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने 30 दिसंबर को अपने ट्वीटर हैंडल पर अपने पसंदीदा संगीत, पुस्तकों और फिल्मों की लिस्ट शेयर की है.
उन्होंने लिस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'यह सारे मेरे फेवरेट गाने हैं. जब भी आप कभी लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हों या वर्कआउट के लिए निकल रहे हों, तो ये ट्रैक आपके लिए मैजिक का काम करेंगे.'
संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट पर लिस्ट शेयर करने के तुरंत बाद, म्यूजिशियन प्रतीक कुहाड़, जो इस वर्ष की लिस्ट में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय कलाकार हैं, उन्होंने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लिस्ट को एक हार्दिक पोस्ट के साथ शेयर किया.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'यह जो भी हुआ. मुझे नहीं लगता कि मैं आज रात सोऊंगा. मुझे पता नहीं है कि कोल्ड / मेस उनके पास भी पहुंची, लेकिन धन्यवाद बराक ओबामा, शुक्रिया यूनिवर्स. मुझे नहीं लगा था कि 2019 में ऐसा भी हो सकता है, लेकिन बेहतर हो गया है. यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है.'
सॉन्ग 'कोल्ड / मेस' एक लव सॉन्ग है. जिसे कुहाड़ द्वारा गाया गया है और वीडियो में अभिनेता जिम सर्भ और जोया हुसैन हैं. अन्य कलाकार जिन्होंने पूर्व राष्ट्रपति की फेवरेट लिस्ट में मौजूदगी दर्ज कराई, उनमें बियोन्स, लिजो, फ्रैंक ओशन और सोलेंज शामिल हैं.
(इनपुट-एएनआई)