मुंबईः कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते फिल्म इंडस्ट्री का पूरा काम ठप्प पड़ा हुआ है और सभी सोशल डिस्टैंसिंग या आइसोलेशन में रह रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के मशहूर विलेन और अभिनेता प्रकाश राज कर्मचारियों के मसीहा बने. अभिनेता ने अपने पूरे स्टाफ को एडवांस सैलेरी देकर छुट्टी पर भेज दिया है ताकि वह आइसोलेशन का पालन करके कोरोना महामारी से बच सकें.
राज ने अपने प्रोडक्शन हाउस, फिल्मों, घर के कर्मचारियों और फार्म पर काम करने वाले सभी लोगों को सैलेरी दी है.
अभिनेता ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट साझा करके इसकी जानकारी दी. अभिनेता ने पोस्ट में लिखा, '#जनता कर्फ्यू... मेरे जमा फंड से, मेरे फार्म्स, घर, फिल्म प्रोडक्शन, संस्थाओं और निजी स्टाफ से जुड़े सभी लोगों को मई तक की एडवांस सैलरी दे दी गई है. वहीं, सोशल डिस्टैंसिंग के कारण मेरी तीन फिल्मों के दैनिक वेतन कर्मचारियों को कम से कम आधी तनख्वाह दे दी है. मैं आगे भी लगातार उनके लिए कुछ न कुछ करता रहूंगा जो भी मुझसे हो सकेगा.'
अभिनेता ने फैंस से जरुरतमंद लोगों की मदद करने की अपील भी की और पोस्ट में आगे लिखा, 'मेरा आप सभी से अनुरोध है कि उन लोगों की जरूर मदद करें, जिनको काफी जरूरत है. जिंदगी को वापस देने का समय है, एक-दूसरे के लिए खड़े होने का समय है.'
-
#JanathaCurfew .. what I did today .. let’s give back to life .. let’s stand together.🙏🙏 #justasking pic.twitter.com/iBVW2KBSfp
— Prakash Raj (@prakashraaj) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#JanathaCurfew .. what I did today .. let’s give back to life .. let’s stand together.🙏🙏 #justasking pic.twitter.com/iBVW2KBSfp
— Prakash Raj (@prakashraaj) March 22, 2020#JanathaCurfew .. what I did today .. let’s give back to life .. let’s stand together.🙏🙏 #justasking pic.twitter.com/iBVW2KBSfp
— Prakash Raj (@prakashraaj) March 22, 2020
पढ़ें- 'इंटू द वाइल्ड' अनुभव के लिए रजनीकांत ने बेयर ग्रिल्स को कहा शुक्रिया
प्रकाश राज को इसके लिए सोशल मीडिया पर फैंस और फॉलोअर्स की बहुत सराहना मिल रही है.
बता दें कि प्रकाश राज से पहले अभिनेता मनीष पॉल ने भी अपने स्टाफ को एडवांस सैलरी देकर छुट्टी पर भेजा है.