हैदराबाद : दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज ने अभिनेता सोनू सूद की जमकर सराहना की, जिन्हें इन दिनों प्रवासियों के मसीहा के रूप में सम्मानित किया जा रहा है.
जिसका कारण महामारी के चलते होने वाले लॉकडाउन में सोनू द्वारा हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके निवास स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था करना है.
प्रकाश राज और उनकी आने वाली तेलुगू फिल्म 'अल्लुडु एडवर्स' की पूरी टीम ने पूरी गर्मजोशी के साथ 'दबंग' अभिनेता का स्वागत किया, जब वह वहां शूटिंग के लिए पहुंचे.
प्रकाश राज ने 'मानवता का जश्न' के लिए सोनू सूद को सम्मानित भी किया.
बाद में, सोनू ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए प्रकाश राज को धन्यवाद भी कहा. सोनू ने लिखा, 'प्रकाश राज भाई आपके प्यार के लिए धन्यवाद. यह मेरे लिए बहुत था.'
सोनू के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रकाश ने लिखा, 'आप इस लायक हैं.'
-
@SonuSood ...you deserve it.. thank you for celebrating HUMANITY..stay blessed https://t.co/FaTrhBt3op
— Prakash Raj (@prakashraaj) September 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">@SonuSood ...you deserve it.. thank you for celebrating HUMANITY..stay blessed https://t.co/FaTrhBt3op
— Prakash Raj (@prakashraaj) September 28, 2020@SonuSood ...you deserve it.. thank you for celebrating HUMANITY..stay blessed https://t.co/FaTrhBt3op
— Prakash Raj (@prakashraaj) September 28, 2020
अभिनेता को हैदराबाद एयरपोर्ट पर भी देखा गया था. वहां उनके फैंस एक्टर के साथ सेल्फी लेने लगे और उनके कामों की जमकर तारीफ करने लगे.
47 वर्षीय अभिनेता ने रामोजी फिल्म सिटी में एक पौधा लगाकर ग्रीन इंडिया चैलेंज में भी भाग लिया, जहां वह निर्देशक संतोष श्रीनिवास फैमिली एंटरटेनर के लिए शूटिंग कर रहे हैं.
पढ़ें : गूगल ने जोहरा सहगल को किया याद, बनाया ये खूबसूरत डूडल
उन्हें यह चुनौती फिल्म निर्देशक श्रीनु वैटला द्वारा दी गई थी, जिसे उन्होंने बखूबी पूरा किया और पौधे लगाए.