ETV Bharat / sitara

प्रभास ने 'ग्रीन इंडिया चैलेंज' के तहत लगाए पौधे, कहा-'हरा है तो भरा है' - green india challenge

'बाहुबली' फेम एक्टर प्रभास ने 'ग्रीन इंडिया चैलेंज' के तहत अपने घर के पीछे खाली जगह पर पौधा रोपण किया. इस चैलेंज के लिए एक्टर को उनके चाचा कृष्णम राजू ने नॉमिनेट किया था. प्रभास के साथ टीआरएस राज्यसभा सदस्य जे संतोष कुमार भी मौजूद रहे.

prabhas planted sapling with green india challenge
प्रभास ने 'ग्रीन इंडिया चैलेंज' के तहत लगाए पौधे, कहा-'हरा है तो भरा है'
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 10:16 AM IST

हैदराबाद : साउथ के मशहूर एक्टर प्रभास ने ग्रीन इंडिया चैलेंज को स्वीकार किया और टीआरएस के एमपी के साथ पौधे लगाए. इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

यह चैलेंज प्रभास को उनके चाचा कृष्णम राजू ने दिया. जिसको स्वीकार करते हुए अभिनेता ने अपने घर के पीछे पौधा रोपण किया.

गुरुवार के दिन बाहुबली अभिनेता ने टीआरएस राज्यसभा सदस्य जे संतोष कुमार के साथ ग्रीन इंडिया चैलेंज के तहत पौधे लगाए.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

अभिनेता द्वारा अपने फेसबुक पेज पर साझा की गई तस्वीरों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर धमाल मचा दिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हैशटैग प्रभास ट्रेंड होने लगा.

प्रभास ने 'ग्रीन इंडिया चैलेंज' के तहत लगाए पौधे

इसी के साथ अभिनेता ने अपने प्रशंसकों को फिट रहने के लिए भी प्रेरित किया.

तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रभास ने कैप्शन में लिखा, "मैंने कृष्णम राजू का ग्रीन इंडिया चैलेंज स्वीकार किया, क्योंकि हरा है तो भरा है. मैंने 3 पौधे लगाए हैं और मैं आगे राम चरण, राणा दग्गुबाती और श्रद्धा कपूर को भी ऐसा करने की चुनौती देता हूं. आइए 2022 तक हरित भारत के लिए श्रृंखला जारी रखें. इस अवसर पर ग्रीन इंडिया चैलेंज का उद्घाटन करने का अवसर देने के लिए संतोष कुमार जोगिनीपल्ली को विशेष धन्यवाद.''

पढ़ें : जॉन और मृणाल का 'गल्ला गोरियां' गाना रिलीज, दोनों स्टार्स के डांस ने मचाया धमाल

वर्कफ्रंट की बात करें तो 40 वर्षीय अभिनेता अगली बार केके राधा कृष्ण कुमार निर्देशित फिल्म में दिखाई देंगे, जिसका शीर्षक अस्थायी रूप से प्रभास 20 होगा. फिल्म में पूजा हेगड़े भी प्रभास के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगी.

दूसरी ओर, प्रभास को अगली बार नाग अश्विन की फिल्म में भी देखा जाएगा.

हैदराबाद : साउथ के मशहूर एक्टर प्रभास ने ग्रीन इंडिया चैलेंज को स्वीकार किया और टीआरएस के एमपी के साथ पौधे लगाए. इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

यह चैलेंज प्रभास को उनके चाचा कृष्णम राजू ने दिया. जिसको स्वीकार करते हुए अभिनेता ने अपने घर के पीछे पौधा रोपण किया.

गुरुवार के दिन बाहुबली अभिनेता ने टीआरएस राज्यसभा सदस्य जे संतोष कुमार के साथ ग्रीन इंडिया चैलेंज के तहत पौधे लगाए.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

अभिनेता द्वारा अपने फेसबुक पेज पर साझा की गई तस्वीरों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर धमाल मचा दिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हैशटैग प्रभास ट्रेंड होने लगा.

प्रभास ने 'ग्रीन इंडिया चैलेंज' के तहत लगाए पौधे

इसी के साथ अभिनेता ने अपने प्रशंसकों को फिट रहने के लिए भी प्रेरित किया.

तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रभास ने कैप्शन में लिखा, "मैंने कृष्णम राजू का ग्रीन इंडिया चैलेंज स्वीकार किया, क्योंकि हरा है तो भरा है. मैंने 3 पौधे लगाए हैं और मैं आगे राम चरण, राणा दग्गुबाती और श्रद्धा कपूर को भी ऐसा करने की चुनौती देता हूं. आइए 2022 तक हरित भारत के लिए श्रृंखला जारी रखें. इस अवसर पर ग्रीन इंडिया चैलेंज का उद्घाटन करने का अवसर देने के लिए संतोष कुमार जोगिनीपल्ली को विशेष धन्यवाद.''

पढ़ें : जॉन और मृणाल का 'गल्ला गोरियां' गाना रिलीज, दोनों स्टार्स के डांस ने मचाया धमाल

वर्कफ्रंट की बात करें तो 40 वर्षीय अभिनेता अगली बार केके राधा कृष्ण कुमार निर्देशित फिल्म में दिखाई देंगे, जिसका शीर्षक अस्थायी रूप से प्रभास 20 होगा. फिल्म में पूजा हेगड़े भी प्रभास के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगी.

दूसरी ओर, प्रभास को अगली बार नाग अश्विन की फिल्म में भी देखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.