मुंबई : प्रभास और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग शुरू हो गई है. अभिनेता प्रभास ने शूटिंग शुरू होने की जानकारी सोशल मीडिया द्वारा दी है.
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए शूटिंग के 'आरम्भ' होने का संकेत दिया है.
बता दें कि 'आदिपुरुष' में रामायण का चित्रण किया जाएगा जिसमें 'बाहुबली' फेम प्रभास भगवान राम के रूप में और सैफ लंकेश रावण के रूप में दिखेंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
गौरतलब है कि 'आदिपुरुष' में रावण के चरित्र का मानवीय पक्ष प्रस्तुत करने संबंधी अभिनेता सैफ अली खान के बयान पर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया था, जिसके बाद अभिनेता ने माफी मांगी थी.
फिल्म का निर्देशन ओम राउत करेंगे जिन्होंने 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' का निर्देशन भी किया था.
पढ़ें : प्रभास की फिल्म 'राधेश्याम' का नया पोस्टर रिलीज
ये फिल्म एक 3D एक्शन ड्रामा होगी. इसे हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा. जो कि 2022 में रिलीज हो सकती है.