मुंबई: अपने बोल्ड किरदारों के लिए मशहूर एक्ट्रेस पूनम पांडेय ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के ख़िलाफ़ बॉम्बे हाई कोर्ट में केस किया है. मामला पूनम पांडेय की वयस्कों के लिए बनाई गई एप से जुड़ा है.
पूनम पांडेय की ओर से यह शिकायत राज और उनके सहयोगी सौरभ कुशवाह के नाम दर्ज कराई गई है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पिछले छह महीनों से उन्हें देश के कई हिस्सों से कॉल आ रही हैं, जिनमें अश्लील बातें की जाती हैं. उनकी एप राज कुंद्रा की कंपनी मैनेज करती है, जिसके साथ उन्होंने मार्च 2019 में कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था.
पूनम का आरोप है कि राज की कंपनी ने कॉन्ट्रेक्ट ख़त्म होने के बाद भी उनकी एप को जारी रखा है. पूनम का कथित तौर पर आरोप है कि कंपनी ने एप पर उनके निजी नंबर को लीक कर दिया है, जिसके बाद उन्हें अश्लील कॉल आ रही हैं.
अभिनेत्री का आरोप है कि जब उन्होंने इस मामले में पुलिस से सम्पर्क किया तो उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया. इसलिए उन्होंने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करने के लिए बॉम्ब हाई कोर्ट का रुख़ किया.
हालांकि कुंद्रा और उनके सहयोगी सौरभ कुशवाह ने पांडे के आरोप का खंडन किया और यहां तक दावा किया कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है.
पूनम के इन आरोपों को लेकर राज कुंद्रा की ओर से मीडिया में बयान जारी करके सफ़ाई दी गई.
राज की ओर से कहा गया, 'पिछले साल मैंने आर्म्सप्राइम मीडिया नाम की एक कंपनी में इनवेस्ट किया था, जो सेलेब्रिटीज़ के लिए एप का निर्माण करती है. मुझे इस याचिका के बारे में कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि मैंने पिछले साल दिसम्बर में कंपनी में अपना हिस्सा बेच दिया था.
वहीं, आर्म्सप्राइम के वकील अर्जुन सिंह ने इस बारे में कहा कि उन्हें इसके बारे में अभी पता चला है कि पूनम ने बॉम्बे हाई कोर्ट में केस किया है. उन्होंने कही, हमें अभी तक कॉपी नहीं मिली है. याचिका की कॉपी मिलने के बाद हम इसे देखेंगे. जहां तक आरोपों का सवाल है, उनमें कोई दम नहीं है.
दूसरी ओर, पांडे अपने केस को लेकर आश्वस्त हैं.
उन्होंने कहा, "मामला उच्च न्यायालय में है. मेरा केस मजबूत है. मेरे पास सभी सबूत हैं. मैं न्याय मांग रही हूं. और मुझे पता है कि मैं केस जीत सकती हूं."