बदायूं : आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 15' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. आपको बता दें कि अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित, फिल्म के रिलीज होते ही कटरा कांड में पीड़ित परिवार के घर पर पुलिस का पहरा लगाया गया है.
'आर्टिकल 15' की रिलीज पर कटरा कांड के पीड़ितों के यहां पुलिस का पहरा दरअसल, उसहैत थाना क्षेत्र के गांव कटरा में 2 बहनों के शव आम के पेड़ से लटके मिले थे. इस घटना के बाद से पूरे देशभर में कोहराम मच गया था. वहीं अगर बात डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म 'आर्टिकल 15' की करें तो फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही ब्राह्मण समाज के लोग देशभर में लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं ब्राह्मण महिलाएं भी भोपाल में फिल्म के रिलीज को लेकर लगातार विरोध कर रही हैं. इन लोगों का कहना है कि फिल्म ब्राह्मण जाति को बदनाम कर रहा है.
पढ़ें- भोपाल में 'आर्टिकल 15' का पुरजोर विरोध
इसी दौरान सूत्रों के मुताबिक फ़िल्म की रिलीज को रुकवाने को लेकर पीड़ित परिवार ने भी कहा था कि वह इसके खिलाफ कोर्ट में जायेंगें. फिलहाल फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं इसका विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.