लॉस एंजेलिस: भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण चल रहे लॉकडाउन के बीच दो महीने में पहली बार घर से बाहर निकलते हुए खुद की तस्वीर शेयर की.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया, जिसमें वह मास्क पहने हुए दिखाई दे रही हैं.
उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'आंखें कभी भी शांत नहीं होती हैं. दो महीने में पहली बार घर से बाहर निकली.'
- View this post on Instagram
Eyes are never quiet. #FirstDayOutIn2Months Thanks for the masks @avoyermagyan
">
पढ़ें- 'फोन बूथ' में इशान-सिद्धांत संग नजर आएंगी कैटरीना?
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में देखा गया था. इस फिल्म से एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपना बॉलीवुड कमबैक किया. फिल्म में फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सर्राफ अहम रोल में थे.
इनपुट्स- आईएएनएस)