ETV Bharat / sitara

'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का चेहरा नहीं रही परिणीति - Beti Bachao Beti Padhao

अभिनेत्री परिणीति हरियाणा के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कैंपेन का चेहरा अब नहीं रहीं. जिसकी वजह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर उनके द्वारा किए गए पिछले कुछ ट्वीट्स को बताया जा रहा है.

Parineeti chopra, Parineeti chopra news, Parineeti chopra updates, Beti Bachao Beti Padhao, Parineeti reportedly dropped Beti Bachao Beti Padhao
Courtesy: IANS
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 9:20 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 1:21 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति हरियाणा के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कैंपेन का चेहरा अब नहीं रहीं. नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर उनके द्वारा किए गए पिछले कुछ ट्वीट्स को इस निर्णय की वजह बताया जा रहा है.

पढ़ें: 'शिकारा' का फर्स्ट मोशन पोस्टर रिलीज, दिखा कश्मीरी पंडितों का दर्द

अभिनेत्री ने 17 दिसंबर को ट्वीट किया था, 'जब भी एक नागरिक अपना विरोध करना चाहेगा और यह सब होगा तो सीएए को भूलो, हमें चाहिए कि ऐसा बिल पास करे, जिसमें हम देश को आगे से लोकतांत्रिक ना बता पाएं! अपनी बात कहने के लिए मासूम लोगों को मारना बर्बता है.'

इंडिया टाइम्स डॉट कॉम के अनुसार, बॉलीवुड अदाकारा परिणीति हरियाणा सरकार के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कैंपेन का चहरा थीं, जिन्हें अब हटा दिया गया है. हालांकि, अभी तक इस समाचार की पुष्टि नहीं हो पाई है.

संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा से पास होने के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद नागरिकता संशोधन अधिनियम (कानून) बन चुका है.

इसके माध्यम से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यकों हिंदु, सिख, बुद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी. परिणीति पहली ऐसी अभिनेत्री नहीं हैं, जिनको काम से निकाला गया है.

हाल ही में टीवी क्राइम सीरीज 'सावधान इंडिया' के हॉस्ट सुशांत सिंह को भी स्टार भारत चैनल ने बाहर का रास्ता दिखाया है. नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में मुंबई में हुई रैली में शिरकत करने के एक दिन बाद ही सुशांत को हटाया गया था.

  • If this is what’s gonna happen everytime a citizen expresses their view, forget #CAB, we should pass a bill and not call our country a democracy anymore! Beating up innocent human beings for speaking their mind? BARBARIC.

    — Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) December 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- लोकतंत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा गलत : प्रियंका

इस बारे में सुशांत ने ट्वीट किया और 'सावधान इंडिया' के साथ मेरा कार्यकाल खत्म.' एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा, 'सत्य बोलने के लिए क्या यह कीमत आपको चुकानी पड़ी?'

इसके जवाब में सुशांत ने लिखा, 'एक बहुत छोटी सी कीमत मेरे दोस्त. नहीं तो तुम कैसे भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का सामना कर पाओगे?'

जबकि हरियाणा सरकार ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि अभिनेत्री का कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल, 2107 में ही खत्म हो गया है और यह आरोप बेबुनियाद है.
हरियाणा सरकार की वुमन चाइल्ड डिपार्टमेंट डेवलेपमेंट के एक स्पोकपर्सन ने कहा, 'इस आरोप को लेकर फैक्ट यह है कि हरियाणा सरकार ने परिणीति चोपड़ा के साथ मई 2016 में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग(एमओयू) साइन किया था जिसका टाइम अप्रैल 2017 में खत्म हो गया है. और उसके बाद एमओयू को कभी रिन्यू नहीं किया है.'

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति हरियाणा के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कैंपेन का चेहरा अब नहीं रहीं. नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर उनके द्वारा किए गए पिछले कुछ ट्वीट्स को इस निर्णय की वजह बताया जा रहा है.

पढ़ें: 'शिकारा' का फर्स्ट मोशन पोस्टर रिलीज, दिखा कश्मीरी पंडितों का दर्द

अभिनेत्री ने 17 दिसंबर को ट्वीट किया था, 'जब भी एक नागरिक अपना विरोध करना चाहेगा और यह सब होगा तो सीएए को भूलो, हमें चाहिए कि ऐसा बिल पास करे, जिसमें हम देश को आगे से लोकतांत्रिक ना बता पाएं! अपनी बात कहने के लिए मासूम लोगों को मारना बर्बता है.'

इंडिया टाइम्स डॉट कॉम के अनुसार, बॉलीवुड अदाकारा परिणीति हरियाणा सरकार के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कैंपेन का चहरा थीं, जिन्हें अब हटा दिया गया है. हालांकि, अभी तक इस समाचार की पुष्टि नहीं हो पाई है.

संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा से पास होने के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद नागरिकता संशोधन अधिनियम (कानून) बन चुका है.

इसके माध्यम से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यकों हिंदु, सिख, बुद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी. परिणीति पहली ऐसी अभिनेत्री नहीं हैं, जिनको काम से निकाला गया है.

हाल ही में टीवी क्राइम सीरीज 'सावधान इंडिया' के हॉस्ट सुशांत सिंह को भी स्टार भारत चैनल ने बाहर का रास्ता दिखाया है. नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में मुंबई में हुई रैली में शिरकत करने के एक दिन बाद ही सुशांत को हटाया गया था.

  • If this is what’s gonna happen everytime a citizen expresses their view, forget #CAB, we should pass a bill and not call our country a democracy anymore! Beating up innocent human beings for speaking their mind? BARBARIC.

    — Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) December 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- लोकतंत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा गलत : प्रियंका

इस बारे में सुशांत ने ट्वीट किया और 'सावधान इंडिया' के साथ मेरा कार्यकाल खत्म.' एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा, 'सत्य बोलने के लिए क्या यह कीमत आपको चुकानी पड़ी?'

इसके जवाब में सुशांत ने लिखा, 'एक बहुत छोटी सी कीमत मेरे दोस्त. नहीं तो तुम कैसे भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का सामना कर पाओगे?'

जबकि हरियाणा सरकार ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि अभिनेत्री का कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल, 2107 में ही खत्म हो गया है और यह आरोप बेबुनियाद है.
हरियाणा सरकार की वुमन चाइल्ड डिपार्टमेंट डेवलेपमेंट के एक स्पोकपर्सन ने कहा, 'इस आरोप को लेकर फैक्ट यह है कि हरियाणा सरकार ने परिणीति चोपड़ा के साथ मई 2016 में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग(एमओयू) साइन किया था जिसका टाइम अप्रैल 2017 में खत्म हो गया है. और उसके बाद एमओयू को कभी रिन्यू नहीं किया है.'

इनपुट-आईएएनएस

Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति हरियाणा के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कैंपेन का चेहरा अब नहीं रहीं. नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर उनके द्वारा किए गए पिछले कुछ ट्वीट्स को इस निर्णय की वजह बताया जा रहा है.

अभिनेत्री ने 17 दिसंबर को ट्वीट किया था, 'जब भी एक नागरिक अपना विरोध करना चाहेगा और यह सब होगा तो सीएए को भूलो, हमें चाहिए कि ऐसा बिल पास करे, जिसमें हम देश को आगे से लोकतांत्रिक ना बता पाएं! अपनी बात कहने के लिए मासूम लोगों को मारना बर्बता है.'

इंडिया टाइम्स डॉट कॉम के अनुसार, बॉलीवुड अदाकारा परिणीति हरियाणा सरकार के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कैंपेन का चहरा थीं, जिन्हें अब हटा दिया गया है.

हालांकि, अभी तक इस समाचार की पुष्टि नहीं हो पाई है.

संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा से पास होने के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद नागरिकता संशोधन अधिनियम (कानून) बन चुका है.

इसके माध्यम से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यकों हिंदु, सिख, बुद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी.

परिणीति पहली ऐसी अभिनेत्री नहीं हैं, जिनको काम से निकाला गया है.

हाल ही में टीवी क्राइम सीरीज 'सावधान इंडिया' के हॉस्ट सुशांत सिंह को भी स्टार भारत चैनल ने बाहर का रास्ता दिखाया है.

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में मुंबई में हुई रैली में शिरकत करने के एक दिन बाद ही सुशांत को हटाया गया था.

इस बारे में सुशांत ने ट्वीट किया और 'सावधान इंडिया' के साथ मेरा कार्यकाल खत्म.'

एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा, 'सत्य बोलने के लिए क्या यह कीमत आपको चुकानी पड़ी?'

इसके जवाब में सुशांत ने लिखा, 'एक बहुत छोटी सी कीमत मेरे दोस्त. नहीं तो तुम कैसे भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का सामना कर पाओगे?'

इनपुट-आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Dec 21, 2019, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.