ETV Bharat / sitara

वर्ल्ड म्यूजिक डे: वर्चुअल कॉन्सर्ट में शामिल होंगे पापोन, फंड से की जाएगी अम्फान पीड़ितों की मदद - पापोन वर्चुअल कॉन्सर्ट विश्व संगीत दिवस

आज यानी 21 जून को विश्व संगीत दिवस के मौके पर मशहूर गायक पापोन एक वर्चुअल कॉन्सर्ट में शामिल होंगे. यह एक फंडराइजर इवेंट है. इससे जो भी पैसे मिलेंगे, उससे अम्फान पीड़ितों की मदद की जाएगी.

World Music Day fundraising concert Papon
World Music Day fundraising concert Papon
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 10:01 AM IST

मुंबई: मशहूर गायक पापोन आज यानी 21 जून को विश्व संगीत दिवस के मौके पर अम्फान पीड़ितों की मदद करने के लिए एक वर्चुअल कॉन्सर्ट में शामिल होंगे.

यह एक फंडराइजर इवेंट है. इससे जो भी पैसे मिलेंगे, उससे अम्फान पीड़ितों की मदद की जाएगी.

पापोन इस बारे में कहते हैं, "बंगाल फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो जाए यही मेरी कामना है. यह हमेशा से ही एक खुशनुमा राज्य रहा है. यह मेरा दूसरा घर है और यहां के लोगों व यहां की संगीत के साथ मेरा एक अटूट बंधन है. सौरेंद्र-सौम्यजीत की जोड़ी की वजह से यह कॉन्सर्ट आयोजित हो पा रहा है, जिसके लिए मैं उनकी सराहना करता हूं और दुआ करता हूं कि कलाकारों की मेहनत रंग लाए."

शर्मिला टैगोर, राशिद खान, हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति, रेखा भारद्वाज, कौशिकी चक्रवर्ती और उषा उत्थुप जैसे कलाकार भी इस समारोह से जुड़े हैं.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: मशहूर गायक पापोन आज यानी 21 जून को विश्व संगीत दिवस के मौके पर अम्फान पीड़ितों की मदद करने के लिए एक वर्चुअल कॉन्सर्ट में शामिल होंगे.

यह एक फंडराइजर इवेंट है. इससे जो भी पैसे मिलेंगे, उससे अम्फान पीड़ितों की मदद की जाएगी.

पापोन इस बारे में कहते हैं, "बंगाल फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो जाए यही मेरी कामना है. यह हमेशा से ही एक खुशनुमा राज्य रहा है. यह मेरा दूसरा घर है और यहां के लोगों व यहां की संगीत के साथ मेरा एक अटूट बंधन है. सौरेंद्र-सौम्यजीत की जोड़ी की वजह से यह कॉन्सर्ट आयोजित हो पा रहा है, जिसके लिए मैं उनकी सराहना करता हूं और दुआ करता हूं कि कलाकारों की मेहनत रंग लाए."

शर्मिला टैगोर, राशिद खान, हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति, रेखा भारद्वाज, कौशिकी चक्रवर्ती और उषा उत्थुप जैसे कलाकार भी इस समारोह से जुड़े हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.