गुवाहाटी : अपने गायक पिता खगेन महंत (Khagen Mahant) की सातवीं पुण्यतिथि के मौके पर बॉलीवुड गायक-संगीतकार (Bollywood Singer-Composer) पापोन (Papon) ने 'हाते हात धोरी' शीर्षक से अपना नया असमी गाना (Assamese song) रिलीज किया है.
अंगराग महंत (Angraag Mahant) जिन्हें पापोन के नाम से जाना जाता है, उन्होंने यह गाना अपने माता-पिता-खगेन महंत और अर्चना महंत को समर्पित किया है, जो असमी के प्रसिद्ध लोक गायक थे.
पापोन ने कहा कि जिस तरह का प्यार 'हाते हात धोरी' के राग, गीत और दृश्यों में है, उसकी चाह हम सबने की थी. मैंने यह गाना अपने माता-पिता को समर्पित किया है, जिन्होंने साथ मिलकर 50 साल तक गाने गाए और संगीत को अपनी जिंदगी दी.
पढ़ेंः भुवन बाम के माता-पिता का कोरोना से निधन, यूट्यूबर ने शेयर किया भावुक पोस्ट
'हाते हात धोरी' का मतलब एक- दूसरे का हाथ पकड़ना है. यह गीत मुकुंद सैकिया (Mukund Saikia) ने लिखा है और होपुन सैकिया (Hopun Saikia) ने इसे संगीत दिया है.
गायक के पिता का 12 जून 2014 को निधन हो गया था, जबकि उनकी मां अर्चना महंत का पिछले साल 27 अगस्त को देहांत हुआ था.
वीडियो में असमी फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता अरूणनाथ (Actor Arunnath) और ऑड्रे हातिबोर्गोहैन (Audrey Hatiborgohain) हैं, जिन्होंने बुजुर्ग दंपति की प्रेम कहानी का चित्रण किया है.
(पीटीआई-भाषा)