मुंबई : अभिनेता पंकज त्रिपाठी-स्टारर फिल्म 'कागज' का पोस्टर रिलीज हो चुका है. फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जिसे कागज पर मृत घोषित कर दिया गया और वह यह साबित करने की अथक कोशिश करता है कि वह जीवित है. कहा जा रहा है कि फिल्म असल घटना पर आधारित है.
फिल्म का पोस्टर बड़ा दिलचस्प लग रहा है. पोस्टर में पंकज कागज की गठरियों की बीच खड़े दिखाई दे रहे हैं. उनके हाथ में भी कागज की मोटी गठरी दिखाई दे रहें हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अभिनेता ने फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अपने किरदार के बारे में पंकज ने कहा, "कागज एक शानदार ढंग से लिखी गई सच्ची घटना पर आधारित कहानी है. इसमें अपने पहचान के लिए एक आम आदमी की हास्यपूर्ण यात्रा को दर्शाया गया है. मेरा चरित्र मेरे हाल के कुछ किरदारों से काफी अलग होगा और मैं इस तरह की एक प्रेरणादायक कहानी का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं."
पढ़ें : ऋचा चड्ढा और पकंज त्रिपाठी की फिल्म 'शकीला' का ट्रेलर रिलीज
एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ और एक्टर अमर उपाध्याय भी फिल्म मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे. सलमान खान फिल्म्स और सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा फिल्म का निर्माण हुआ है. फिल्म जी5 पर रिलीज होगी.
(इनपुट - आईएएनएस)