ETV Bharat / sitara

चार दिन पहले रिलीज हुई कृति सेनन की फिल्म 'मिमी' - कृति सेनन

पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन स्टारर फिल्म मिमी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म 30 जुलाई को नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन फैंस को मेकर्स ने बड़ा सरप्राइज दिया है, फिल्म 4 दिन पहले ही रिलीज कर दी गई है. मिमी के अचानक रिलीज होने से फैंस काफी ज्यादा खुश हैं.

चार दिन पहले रिलीज हुई कृति सेनन की फिल्म 'मिमी'
चार दिन पहले रिलीज हुई कृति सेनन की फिल्म 'मिमी'
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 6:42 PM IST

हैदराबाद : एक्ट्रेस कृति सेनन पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिमी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अब फिल्म 'मिमी' रिलीज हो गई है. मेकर्स ने इसे तय समय से चार दिन पहले यानी 26 जुलाई को ही रिलीज कर दिया है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है.

पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन स्टारर फिल्म मिमी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म 30 जुलाई को नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन फैंस को मेकर्स ने बड़ा सरप्राइज दिया है, फिल्म 4 दिन पहले ही फैंस के लिए रिलीज कर दी गई है. मिमी के अचानक रिलीज होने से फैंस काफी ज्यादा खुश हैं.

फिल्म को कृति सेनन के जन्मदिन (27 जुलाई) से एक दिन पहले रिलीज की गया है. कृति ने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को यह खुशखबरी दी है. कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी समेत फिल्म की पूरी टीम इंस्टाग्राम पर लाइव हुई थी. जिसमें फैंस को खुशी देने वाली ये बड़ी घोषणा की गई.

कृति ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. वह वीडियो के कैप्शन में लिखती हैं, 'मिमी दिखाई जा रही है!!! मिमी वक्त से पहले ही आ गई है! वे आप सभी को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती थी!!! मिमी नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है.'

ये भी पढ़ें : मिलिंद सोमन का 54 की उम्र में गजब कारनामा, यूजर बोला 'हाय हाय मुझे भी आपकी उम्र में करना है'

कृति एक मध्यम परिवार की लड़की है, जिसे पता चलता है कि एक विदेशी कपल उन्हें सेरोगेसी मदर बनने के लिए 20 लाख रुपये दे रहा है. इसके बाद मिमी (कृति सेनन) तुरंत इस काम के लिए तैयार हो जाती हैं. यहीं से ही फिल्म और मजेदार होने लगती है. अब मिमी प्रेग्नेंट हो जाती है, तभी उसके सामने एक ऐसी सच्चाई आती है कि उसकी मुश्किलें शुरू हो जाती हैं. हालांकि मिमी के दोस्त के रूप में पंकज त्रिपाठी हर समय उनके साथ खड़े रहते हैं. फिल्म में सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा भी हैं और इसे लक्ष्मण उटेकर ने निर्देशित किया है, और इसे दिनेश विजन द्वारा निर्मित किया गया है. एआर रहमान ने फिल्म का संगीत तैयार किया है.

हैदराबाद : एक्ट्रेस कृति सेनन पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिमी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अब फिल्म 'मिमी' रिलीज हो गई है. मेकर्स ने इसे तय समय से चार दिन पहले यानी 26 जुलाई को ही रिलीज कर दिया है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है.

पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन स्टारर फिल्म मिमी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म 30 जुलाई को नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन फैंस को मेकर्स ने बड़ा सरप्राइज दिया है, फिल्म 4 दिन पहले ही फैंस के लिए रिलीज कर दी गई है. मिमी के अचानक रिलीज होने से फैंस काफी ज्यादा खुश हैं.

फिल्म को कृति सेनन के जन्मदिन (27 जुलाई) से एक दिन पहले रिलीज की गया है. कृति ने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को यह खुशखबरी दी है. कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी समेत फिल्म की पूरी टीम इंस्टाग्राम पर लाइव हुई थी. जिसमें फैंस को खुशी देने वाली ये बड़ी घोषणा की गई.

कृति ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. वह वीडियो के कैप्शन में लिखती हैं, 'मिमी दिखाई जा रही है!!! मिमी वक्त से पहले ही आ गई है! वे आप सभी को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती थी!!! मिमी नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है.'

ये भी पढ़ें : मिलिंद सोमन का 54 की उम्र में गजब कारनामा, यूजर बोला 'हाय हाय मुझे भी आपकी उम्र में करना है'

कृति एक मध्यम परिवार की लड़की है, जिसे पता चलता है कि एक विदेशी कपल उन्हें सेरोगेसी मदर बनने के लिए 20 लाख रुपये दे रहा है. इसके बाद मिमी (कृति सेनन) तुरंत इस काम के लिए तैयार हो जाती हैं. यहीं से ही फिल्म और मजेदार होने लगती है. अब मिमी प्रेग्नेंट हो जाती है, तभी उसके सामने एक ऐसी सच्चाई आती है कि उसकी मुश्किलें शुरू हो जाती हैं. हालांकि मिमी के दोस्त के रूप में पंकज त्रिपाठी हर समय उनके साथ खड़े रहते हैं. फिल्म में सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा भी हैं और इसे लक्ष्मण उटेकर ने निर्देशित किया है, और इसे दिनेश विजन द्वारा निर्मित किया गया है. एआर रहमान ने फिल्म का संगीत तैयार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.