मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के पिता और अनुभवी अभिनेता पंकज कपूर आज अपना 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.
छोटे पर्दे के मुसद्दीलाल पंकज कपूर ने दो शादियां की हैं. उन्होंने पहली शादी 1974 में अभिनेत्री नीलिमा अजीम से की थी. जिसके बाद 1981 में शाहिद कपूर का जन्म हुआ. 1984 में इस कपल ने तलाक ले लिया. वहीं 1988 में पंकज ने दूसरी शादी अभिनेत्री सुप्रिया पाठक से की.
पंकज ने हाल ही में एक लीडिंग पोर्टल के साथ इंटरव्यू में अपने और शाहिद के रिश्ते पर खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि नीलिमा अजीम से डिवोर्स के बाद उन्होंने शाहिद की लाइफ में दोबारा एंट्री कैसे ली.
शाहिद ने साल 2015 में एक लीडिंग पोर्टल से बातचीत में कहा था कि मैं केवल तीन साल का था. जब पिता पंकज ने मां नीलिमा अजीम से तलाक लिया. मैं छोटा था लेकिन असुरक्षित बच्चा नहीं था. मैंने कभी खुद को असुरक्षित महसूस नहीं किया. मैंने और पिता पंकज ने अपने बॉन्ड और रिश्ते को बचाने में काफी मेहनत की. इसे पॉजिटिव, हेल्दी और साधारण रखने की कोशिश की. कई बार पापा कहते थे कि वह मुंबई के बाहर बसना चाहते हैं. करीब 5-10 साल एक अच्छी जिंदगी जीना चाहते हैं. मुझे यह बात अच्छी नहीं लगती थी. वह मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा हैं.
पंकज कहते हैं कि एक पिता के लिए बेटे से अलग होना बहुत मुश्किल होता है. मेरे लिए यह एक इमोशनल लॉस था और मैं इस उम्मीद में जीने लगा था कि एक वक्त ऐसा आएगा जब हम दोनों एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करेंगे. दोनों एक-दूसरे के करीब आ सकेंगे और आज मुझे अपने बेटे के साथ बैठते हुए काफी गर्व महसूस होता है. उसका काम देखकर खुशी होती है और परिवार के साथ उसका बॉन्ड देखकर सुकून मिलता है.
पंकज ने बताया नीलिमा से डिवोर्स के बाद मैं शाहिद को हर दिन मिस करता था. 18 साल का होने के बाद शाहिद ने मेरे साथ ज्यादा समय बिताना शुरू किया. इसके बाद हमने परिवार के साथ हॉलिडे पर साथ जाना शुरू किया. ऐसे ही करते-करते हमारा बॉन्ड मजबूत हुआ. खासकर तब जब हमने एक साथ नए घर में शिफ्ट किया.
बता दें पंकज के इस स्पेशल डे पर शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया के जरिए उनको बधाई दी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डैड, आपके जितना शांत और एनर्जेटिक कोई और नहीं है. अल्फांसो के परिवार में हम सफेदा हैं. सर्वश्रेष्ठ 'बाबा' के लिए, हम आपसे प्यार करते हैं.'
बता दें कि पंकज कपूर का जन्म 29 मई 1954 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय का प्रशिक्षण लेकर फिल्मों में एंट्री ली.
वर्कफ्रंट की बात करें तो पंकज और शाहिद की जोड़ी स्पोर्टस-ड्रामा 'जर्सी' में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.
(इनपुट-एएनआई)