मुंबई: अर्जुन कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'पानीपत' का नया गाना 'मन में शिवा' रिलीज हो गया है, जो पेशवाओं के साहस, एकता और वीरता को बताती है. इस फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया है. साथ ही उन्होंने शानदार अंदाज में इस गाना को बनाया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें: अर्जुन ने अपनी मां को याद कर लिखा इमोशनल नोट, सितारों ने कमेंट कर बढ़ाया हौसला
फिल्म 'पानीपत' में अर्जुन कपूर, कृति सैनॉन और संजय दत्त अहम भूमिकाओं में हैं. 'मन में शिवा' गाना दिल्ली के लाल किले पर मराठाओं की जीत और सदाशिव राव भाऊ के नेतृत्व में लाल किले पर पहली बार मराठा झंडा फहराने पर आधारित है. इस गाने को संगीत अजय-अतुल ने दिया है. इस गाने को जावेद अख्तर ने लिखा है. 'मन में शिवाा' मुख्य रूप से तीन शिव - भगवान शिव, छत्रपति शिवाजी महाराज, और सदाशिव राव भाऊ को भी नमन करता है.
इस गाने को कुणाल गांजावाला, दीपांशी नागर और पद्मनाभ गायकवाड़ ने गाया है. निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने गाने के बारे में बताते हुए कहा, 'दिल्ली के लाल किले पर मराठों की विजय एक महत्वपूर्ण घटना है. सदाशिव राव भाऊ को छोड़कर कोई भी ऐसा नहीं कर पाया था. यह एक सराहनीय उपलब्धि थी. जिसमें मराठा शौर्य और वीरता हैं और मुझे एक गाना चाहिए था.
जिसमें इसका जश्न हों. अजय-अतुल का गाना बहुत शानदार है. यह गाना न केवल मराठाओं के साहस को बढ़ाता हैं बल्कि तीनों शिवों - भगवान शिव, छत्रपति शिवाजी महाराज, और सदाशिव राव भाऊ को भी नमन करता हैं.
एक्शन से भरपूर फिल्म 'पानीपत' 6 दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, सदाशिव राव की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं अहमद शाह अब्दाली की भूमिका में संजय दत्त नजर आएंगे. फिल्म 'पानीपत' की तीसरी लड़ाई पर आधारित है.