पा रंजीत की 'बिरसा मुंडा' बायोपिक की शूटिंग होगी इस दिन शुरू - बिरसा मुंडा बायोपिक अपडेट
आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी 'बिरसा मुंडा' पर आधारित अपकमिंग बायोपिक के मेकर्स ने फिल्म के बारे में जानकारी साझा की. अभी तक बिना टाइटल वाली फिल्म तमिल फिल्ममेकर पा रंजीत की डेब्यू डायरेक्टोरियल हिंदी फिल्म होगी.
पणजीः शारीन मंत्री केड़िया, तमिल फिल्ममेकर पा रंजीत की हिंदी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म जो कि आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की बायोपिक है, के प्रोड्यूस ने रविवार को खुलासा किया कि वे अगले साल फिल्म की शूटिंग करने की प्लानिंग कर रहें हैं.
रंजीत को तमिल-भाषा की कई फिल्में डायरेक्ट करने के लिए जाना जाता है जिनमें सुपरस्टार रजनीकांत की 'काला' और 'कबाली' के साथ 'मद्रास' और 'अट्टाकाटी' भी शामिल है.
शारीन जो कि नामः पिक्चर्स कै बैनर तले प्रोडक्शन पार्टनर किशोर अरोड़ा के साथ प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि टीम फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट का विकास कर रही है.
'हम अभी भी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. हमने अभी तक इसपर करीब 8-9 से काम किया है. इस प्रक्रिया में बहुत सारी रिसर्च की जरूरत है. हम अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं.'
पढ़ें- के-पॉप सिंगर गू हारा की सियोल में हुई संदिग्ध हालत में मौत
प्रोड्यूसर ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के दौरान पीटीआई को बताया, 'पा रंजीत बहुत ही कोलैबोरेटिव हैं और उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा.'
शारीन जिन्होंने विश्व प्रसिद्ध इरानियन डायरेक्टर माजीद मजीदी के साथ उनकी पहली इंडियन फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में भी काम किया था उन्होंने बताया कि किसी डायरेक्टर को फिल्म बनाने के लिए मनाना नामुमकिन है जब तक कि उसे कहानी पर विश्वास न हो.
'इस कहानी में डायरेक्टर को यकीन है. वे यह फिल्म इसलिए नहीं करना चाहते हैं कि उन्हें हिंदी सिनेमा में एंट्री लेनी है या पब्लिक में उनकी पहुंच हैं. उन्होंने यह फिल्म की क्योंकि उन्हें सब्जेक्ट पसंद आया. इसे रियल और म्यूचुअल(सबकी सहमति वाला) होना चाहिए.'
फिलहाल बिरसा मुंडा की हिंदी बायोपिक पर फोकस कर रहीं प्रोड्यूसर ने जोड़ते हुए बताया कि एक बार जब स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी तो फिर हम फिल्म को दूसरी भाषाओं में भी रिलीज करने के बारे में बात करेंगे.
'हम अभी भी चर्चा कर रहें हैं कि क्या हम फिल्म को बाकी लैंग्वेजेस में भी रिलीज करना चाहते हैं. हम इस पर निर्णय तब लेंगे जब एक बार स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- 'दीपिका का कैरेक्टर 'छपाक' में खुलासे की तरह होगाः' मेघना गुलजार
प्रोड्यूसर ने यह भी बताया कि अभी तक प्रोजेक्ट के साथ कोई भी एक्टर नहीं जुड़ा है.
बिरसा मुंडा ने 19 सदी के आखिर में आज के बिहार और झाड़खंड इलाके में धार्मिक आंदोलन को लीड किया था.
बिना किसी टाइटल वाले इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट पिछले साल नवंबर में हुई थी जब स्वतंत्रता सेनानी की 143वीं बर्थ एनिवर्सरी थी.
इफ्फी का 50 वां एडिशन 28 नवंबर को खत्म होगा.
इनपुट्स- पीटीआई
पा रंजीत की 'बिरसा मुंडा' बायोपिक की शूटिंग होगी इस दिन शुरू
पणजीः शारीन मंत्री केड़िया, तमिल फिल्ममेकर पा रंजीत की हिंदी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म जो कि आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की बायोपिक है, के प्रोड्यूस ने रविवार को खुलासा किया कि वे अगले साल फिल्म की शूटिंग करने की प्लानिंग कर रहें हैं.
रंजीत को तमिल-भाषा की कई फिल्में डायरेक्ट करने के लिए जाना जाता है जिनमें सुपरस्टार रजनीकांत की 'काला' और 'कबाली' के साथ 'मद्रास' और 'अट्टाकाटी' भी शामिल है.
शारीन जो कि नामः पिक्चर्स कै बैनर तले प्रोडक्शन पार्टनर किशोर अरोड़ा के साथ प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि टीम फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट का विकास कर रही है.
'हम अभी भी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. हमने अभी तक इसपर करीब 8-9 से काम किया है. इस प्रक्रिया में बहुत सारी रिसर्च की जरूरत है. हम अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं.'
प्रोड्यूसर ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के दौरान पीटीआई को बताया, 'पा रंजीत बहुत ही कोलैबोरेटिव हैं और उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा.'
शारीन जिन्होंने विश्व प्रसिद्ध इरानियन डायरेक्टर माजीद मजीदी के साथ उनकी पहली इंडियन फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में भी काम किया था उन्होंने बताया कि किसी डायरेक्टर को फिल्म बनाने के लिए मनाना नामुमकिन है जब तक कि उसे कहानी पर विश्वास न हो.
'इस कहानी में डायरेक्टर को यकीन है. वे यह फिल्म इसलिए नहीं करना चाहते हैं कि उन्हें हिंदी सिनेमा में एंट्री लेनी है या पब्लिक में उनकी पहुंच हैं. उन्होंने यह फिल्म की क्योंकि उन्हें सब्जेक्ट पसंद आया. इसे रियल और म्यूचुअल(सबकी सहमति वाला) होना चाहिए.'
फिलहाल बिरसा मुंडा की हिंदी बायोपिक पर फोकस कर रहीं प्रोड्यूसर ने जोड़ते हुए बताया कि एक बार जब स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी तो फिर हम फिल्म को दूसरी भाषाओं में भी रिलीज करने के बारे में बात करेंगे.
'हम अभी भी चर्चा कर रहें हैं कि क्या हम फिल्म को बाकी लैंग्वेजेस में भी रिलीज करना चाहते हैं. हम इस पर निर्णय तब लेंगे जब एक बार स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी.'
प्रोड्यूसर ने यह भी बताया कि अभी तक प्रोजेक्ट के साथ कोई भी एक्टर नहीं जुड़ा है.
बिरसा मुंडा ने 19 सदी के आखिर में आज के बिहार और झाड़खंड इलाके में धार्मिक आंदोलन को लीड किया था.
बिना किसी टाइटल वाले इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट पिछले साल नवंबर में हुई थी जब स्वतंत्रता सेनानी की 143वीं बर्थ एनिवर्सरी थी.
इफ्फी का 50 वां एडिशन 28 नवंबर को खत्म होगा.
इनपुट्स- पीटीआई
Conclusion:
TAGGED:
बिरसा मुंडा की बायोपिक