ETV Bharat / sitara

#WeWantAnnouncementSRK ट्विटर पर हुआ ट्रेंड, फैंस ने शाहरूख से की ये डिमांड - shahrukh khan last film zero

बॉलीवुड के बादशाह, शाहरूख खान की अपकमिंग फिल्म को लेकर कई तरह की खबरें पिछले दिनों में सामने आ चुकी है. लेकिन अब फैंस #वीवांटअनाउंसमेंटएसआरके के हैश्गटैग के जरिए अपने चहीते स्टार से नई फिल्म साइन करने की डिमांड कर रहे हैं.

SRK
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 9:43 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:27 AM IST

मुंबईः शाहरूख खान द्वारा फिल्में साइन करने वाली मीडिया रिपोर्ट्स को नकारने के बाद उनके फैंस उनसे ट्वीटर पर नई फिल्म जल्दी साइन करने की डिमांड कर रहे हैं.

सोमवार को ट्वीटर पर #WeWantAnnouncementSRK वाला हैश्टैग ट्रेंड कर रहा था. किंग खान के फैंस ने उनसे अपनी नई फिल्मों के बारे में बताने की अपील की. बता दें, अभिनेता आखिरी बार आनंद एल. रॉय की फिल्म जीरो में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ पिछले साल दिसंबर में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए थे.

हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन बादशाह के फैंस अपने सुपरस्टार को सिल्वर स्क्रीन्स पर वापस देखने के लिए बेकरार है.

एक यूजर ने ट्वीट किया, "आप सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, फेलियर्स के बाद भी लोग हमेशा आपकी नई फिल्म के बारे में जानना चाहते हैं."

पढ़ें- शाहरूख खान ने फिल्में साइन करने वाली अफवाहों पर ली चुटकी!

इसी दौरान एक और किंग खान के फैन जिसने अपना अकाउंट नाम उनकी फिल्म डॉन पर रखा हुआ है, उसने ट्वीट किया, "एक स्टार और फैन का भी स्पेशल रिश्ता है. हम फैंस ने सब कुछ दिया है. हम काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. हम आपको मिस कर रहे हैं एसआरके. अब तो आजा यार..."
#wewantannouncementSRK trending
#wewantannouncementSRK trending

एक यूजर ने रईस का क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "जब आप अपनी नई फिल्म अनाउंस करेंगे तो यह होगा. हर तरफ दीवानगी. शाहरुख खान मास."

एक और ट्वीटर फैन ने लिखा, "प्लीज सर, हम आपको बहुत मिस कर रहे हैं. मुझे पता है आप अपनी फैमली के लिए टाइम निकाल रहे हैं लेकिन अब काफी टाइम हो गया. बड़े स्क्रीन पर आपको मिस कर रहे हैं. लव यू."

#wewantannouncementSRK trending
#wewantannouncementSRK trending

मुंबईः शाहरूख खान द्वारा फिल्में साइन करने वाली मीडिया रिपोर्ट्स को नकारने के बाद उनके फैंस उनसे ट्वीटर पर नई फिल्म जल्दी साइन करने की डिमांड कर रहे हैं.

सोमवार को ट्वीटर पर #WeWantAnnouncementSRK वाला हैश्टैग ट्रेंड कर रहा था. किंग खान के फैंस ने उनसे अपनी नई फिल्मों के बारे में बताने की अपील की. बता दें, अभिनेता आखिरी बार आनंद एल. रॉय की फिल्म जीरो में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ पिछले साल दिसंबर में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए थे.

हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन बादशाह के फैंस अपने सुपरस्टार को सिल्वर स्क्रीन्स पर वापस देखने के लिए बेकरार है.

एक यूजर ने ट्वीट किया, "आप सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, फेलियर्स के बाद भी लोग हमेशा आपकी नई फिल्म के बारे में जानना चाहते हैं."

पढ़ें- शाहरूख खान ने फिल्में साइन करने वाली अफवाहों पर ली चुटकी!

इसी दौरान एक और किंग खान के फैन जिसने अपना अकाउंट नाम उनकी फिल्म डॉन पर रखा हुआ है, उसने ट्वीट किया, "एक स्टार और फैन का भी स्पेशल रिश्ता है. हम फैंस ने सब कुछ दिया है. हम काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. हम आपको मिस कर रहे हैं एसआरके. अब तो आजा यार..."
#wewantannouncementSRK trending
#wewantannouncementSRK trending

एक यूजर ने रईस का क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "जब आप अपनी नई फिल्म अनाउंस करेंगे तो यह होगा. हर तरफ दीवानगी. शाहरुख खान मास."

एक और ट्वीटर फैन ने लिखा, "प्लीज सर, हम आपको बहुत मिस कर रहे हैं. मुझे पता है आप अपनी फैमली के लिए टाइम निकाल रहे हैं लेकिन अब काफी टाइम हो गया. बड़े स्क्रीन पर आपको मिस कर रहे हैं. लव यू."

#wewantannouncementSRK trending
#wewantannouncementSRK trending
Intro:Body:

#वीवांटअनाउंसएसआरके टवीटर पर हुआ ट्रेंड, फैंस ने शाहरूख से की फिल्म साइन करने की डिमांड

मुंबईः शाहरूख खान द्वारा फिल्में साइन करने वाली मीडिया रिपोर्ट्स को नकारने के बाद उनके फैंस उनसे ट्वीटर पर नई फिल्म जल्दी साइन करने की डिमांड कर रहे हैं.

सोमवार को ट्वीटर पर #wewantannouncementSRK वाला हैश्टैग ट्रेंड कर रहा था. किंग खान के फैंस ने उनसे अपनी नई फिल्मों के बारे में बताने की अपील की. अभिनेता आखिरी बार आनंद एल. रॉय की जीरो में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ पिछले साल दिसंबर में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए थे.

हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन बादशाह के फैंस अपने सुपरस्टार को सिल्वर स्क्रीन्स पर वापस देखने के लिए बेकरार है.

एक यूजर ने ट्वीट किया, "आप सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, फेलियर्स के बाद भी, लोग हमेशा आपकी नई फिल्म के बारे में जानना चाहते हैं."

इसी दौरान, एक और किंग खान के फैन जिसने अपना अकाउंट नाम उनकी फिल्म डॉन पर रखा हुआ है, उसने ट्वीट किया, "एक स्टार और फैन का भी स्पेशल रिश्ता है. हम फैंस ने सबकुछ दिया है. हम काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. हम आपको मिस कर रहे हैं एसआरके. अब तो आजा यार..."

एक यूजर ने रईस का क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "जब आप अपनी नई फिल्म अनाउंस करेंगे तो यह होगा. हर तरफ दीवानगी. शाहरुख खान मास."

एक और ट्वीटर फैन ने लिखा, "प्लीज सर, हम आपको बहुत मिस कर रहे हैं. मुझे पता है आप अपनी फैमली के लिए टाइम निकाल रहे हैं लेकिन अब काफी टाइम हो गया. बड़े स्क्रीन पर आपको मिस कर रहे हैं. लव यू."


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 2:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.