ETV Bharat / sitara

NTK प्रमुख ने की वेब सीरीज 'द फैमिली-2' पर रोक लगाने की मांग, जानें वजह - तमिल अभिनेत्री समंथा अक्किनेनी

मनोज वाजपेयी और समंथा अक्किनेनी स्टारर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन-2' पर मुसीबत के बादल दिखने लगे हैं. फिल्म निर्माता, तमिल राष्ट्रवादी विचारक और राजनीतिक दल 'नाम तमिलर काची' के मुख्य समन्वयक सेंथमिजन सीमन ने इसकी स्ट्रीमिंग पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है.

मनोज वाजपेयी
मनोज वाजपेयी
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 6:17 PM IST

चेन्नई : फिल्म निर्माता, तमिल राष्ट्रवादी विचारक और राजनीतिक दल 'नाम तमिलर काची' के मुख्य समन्वयक सेंथमिजन सीमन (Senthamizhan Seeman) ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpai) और तमिल अभिनेत्री समंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) स्टारर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन-2' (The Family Man-2) पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

इस संदर्भ उन्होंने रविवार को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) में इंडियन ओरिजिनल्स (Indian Originals) की प्रमुख अपर्णा पुरोहित (Aparna Purohit) को पत्र लिखकर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन-2' पर प्रतिबंध लगाने को कहा है.

उन्होंने वेब सीरीज पर तमिल जाति को जानबूझकर बदनाम करने और श्रीलंकाई तमिलों को आतंकवादी और चरमपंथियों के रूप में गलत तरीके से चित्रित करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढे़ं : सोनाक्षी सिन्हा ने जन्मदिन पर मांगी कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ

अपने बयान में निर्माताओं पर आरोप लगाते हुए सीमन ने कहा, 'वेब सीरीज में थमिज का अश्लील चित्रण चिंता का विषय है और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को कम चित्रित किया गया है, जिसका उद्देश्य थमिज की छवि को धूमिल करना है. वेब सीरीज 'सिंहली सरकार' के पक्ष में बात करती है.'

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर निर्माता ने सीरीज की स्ट्रीमिंग पर तुरंत रोक नहीं लगाई, तो दुनियाभर के थमिज प्राइम वीडियो समेत अमेजन की सभी सेवाओं का बहिष्कार करने के लिए बड़ा अभियान चला सकते हैं.

चेन्नई : फिल्म निर्माता, तमिल राष्ट्रवादी विचारक और राजनीतिक दल 'नाम तमिलर काची' के मुख्य समन्वयक सेंथमिजन सीमन (Senthamizhan Seeman) ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpai) और तमिल अभिनेत्री समंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) स्टारर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन-2' (The Family Man-2) पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

इस संदर्भ उन्होंने रविवार को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) में इंडियन ओरिजिनल्स (Indian Originals) की प्रमुख अपर्णा पुरोहित (Aparna Purohit) को पत्र लिखकर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन-2' पर प्रतिबंध लगाने को कहा है.

उन्होंने वेब सीरीज पर तमिल जाति को जानबूझकर बदनाम करने और श्रीलंकाई तमिलों को आतंकवादी और चरमपंथियों के रूप में गलत तरीके से चित्रित करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढे़ं : सोनाक्षी सिन्हा ने जन्मदिन पर मांगी कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ

अपने बयान में निर्माताओं पर आरोप लगाते हुए सीमन ने कहा, 'वेब सीरीज में थमिज का अश्लील चित्रण चिंता का विषय है और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को कम चित्रित किया गया है, जिसका उद्देश्य थमिज की छवि को धूमिल करना है. वेब सीरीज 'सिंहली सरकार' के पक्ष में बात करती है.'

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर निर्माता ने सीरीज की स्ट्रीमिंग पर तुरंत रोक नहीं लगाई, तो दुनियाभर के थमिज प्राइम वीडियो समेत अमेजन की सभी सेवाओं का बहिष्कार करने के लिए बड़ा अभियान चला सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.