ETV Bharat / sitara

नोरा फतेही को भुज के सेट्स पर लगी चोट - नोरा फतेही भुज शूटिंग

नोरा फतेही को अपनी आगामी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में सुपर एक्शन सीक्वेंस को फिल्माते हुए गंभीर चोट लग गई.

ETVbharat
नोरा फतेही को भुज के सेट्स पर लगी चोट
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 11:39 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:42 AM IST

मुंबई : अभिनेत्री नोरा फतेही अपनी आने वाली एक्शन-ड्रामा फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में मुश्किल एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गईं.

नोरा ने कहा, 'मैं अभी भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में अपने हिस्से की शूटिंग करके भोपाल से लौटी हूं. उसमें बहुत सारे इमोशन और पूरी तरह मुश्किल एक्शन-सीक्वेंस थे जिसे खत्म करते करते मुझे गंभीर चोटें आईं.'

अपनी कामयाबी की ऊंचाइयों पर पहुंच चुकी नोरा हाल ही में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर डांस-ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आई थीं.

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'एक सीक्वेंस में मेरे को-एक्टर ने गलती से सीधे मेरे चेहरे की तरफ बंदूक फेंक दी जो सीधे मेरे माथे पर लगी, जिससे खून निकला और वह हिस्सा सूज गया. मैं बहुत दर्द में थी, हालांकि मुझे पता था कि निर्देशक को शूट पूरा करना है क्योंकि उनका शेड्यूल बहुत बिजी था तो मैंने उस दिन चोट लगने के बावजूद शूटिंग जारी रखी. एक हफ्ते बाद मेरे चेहरे पर उस चोट का बहुत बड़ा निशान बना हुआ था.'

शुभ मंगल ज्यादा सावधान : पहली बार आयुष्मान से ऐसे मिले थे जितेंद्र

'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर, एमी व्रिक और प्रणीता सुभाष लीड रोल्स में हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधय्या ने किया है.

फिल्म में, अजय इंडियन एयर फॉर्स पाइलेट विजय कार्निक की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं सोनाक्षी जेठ मधरपर्या की भूमिका में होंगी, जो कि किसान महिला और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, वह 1971 में इंडिया-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 299 अन्य महिलाओं मधपुर से एक रनवे बनाने के लिए राजी करती हैं.

कार्निक युद्ध के दौरान भुज एयरबेस के इनचार्ज थे, जहां पाकिस्तान की बहुत ज्यादा बमबारी के बावजूद काम हो रहा था. उनके साथ एयरबेस में 50 आईएएफ और 60 डिफेंस सिक्योरिटी के जवान मौजूद थे.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री नोरा फतेही अपनी आने वाली एक्शन-ड्रामा फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में मुश्किल एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गईं.

नोरा ने कहा, 'मैं अभी भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में अपने हिस्से की शूटिंग करके भोपाल से लौटी हूं. उसमें बहुत सारे इमोशन और पूरी तरह मुश्किल एक्शन-सीक्वेंस थे जिसे खत्म करते करते मुझे गंभीर चोटें आईं.'

अपनी कामयाबी की ऊंचाइयों पर पहुंच चुकी नोरा हाल ही में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर डांस-ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आई थीं.

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'एक सीक्वेंस में मेरे को-एक्टर ने गलती से सीधे मेरे चेहरे की तरफ बंदूक फेंक दी जो सीधे मेरे माथे पर लगी, जिससे खून निकला और वह हिस्सा सूज गया. मैं बहुत दर्द में थी, हालांकि मुझे पता था कि निर्देशक को शूट पूरा करना है क्योंकि उनका शेड्यूल बहुत बिजी था तो मैंने उस दिन चोट लगने के बावजूद शूटिंग जारी रखी. एक हफ्ते बाद मेरे चेहरे पर उस चोट का बहुत बड़ा निशान बना हुआ था.'

शुभ मंगल ज्यादा सावधान : पहली बार आयुष्मान से ऐसे मिले थे जितेंद्र

'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर, एमी व्रिक और प्रणीता सुभाष लीड रोल्स में हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधय्या ने किया है.

फिल्म में, अजय इंडियन एयर फॉर्स पाइलेट विजय कार्निक की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं सोनाक्षी जेठ मधरपर्या की भूमिका में होंगी, जो कि किसान महिला और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, वह 1971 में इंडिया-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 299 अन्य महिलाओं मधपुर से एक रनवे बनाने के लिए राजी करती हैं.

कार्निक युद्ध के दौरान भुज एयरबेस के इनचार्ज थे, जहां पाकिस्तान की बहुत ज्यादा बमबारी के बावजूद काम हो रहा था. उनके साथ एयरबेस में 50 आईएएफ और 60 डिफेंस सिक्योरिटी के जवान मौजूद थे.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Intro:Body:

नोरा फतेही को भुज के सेट्स पर लगी चोट

नोरा फतेही को अपनी आगामी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में सुपर एक्शन सीक्वेंस को फिल्माते हुए गंभीर चोट लग गई.

मुंबईः अभिनेत्री नोरा फतेही अपनी आने वाली एक्शन-ड्रामा फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में मुश्किल एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गईं.

नोरा ने कहा, 'मैं अभी भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में अपने हिस्से की शूटिंग करके भोपाल से लौटी हूं. उसमें बहुत सारे इमोशन और पूरी तरह मुश्किल एक्शन-सीक्वेंस थे जिसे खत्म करते करते मुझे गंभीर चोटें आईं.'

अपनी कामयाबी की ऊंचाइयों पर पहुंच चुकी नोरा हाल ही में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर डांस-ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आई थीं.

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'एक सीक्वेंस में मेरे को-एक्टर ने गलती से सीधे मेरे चेहरे की तरफ बंदूक फेंक दी जो सीधे मेरे माथे पर लगी, जिससे खून निकला और वह हिस्सा सूज गया. मैं बहुत दर्द में थी हालांकि मुझे पता था कि निर्देशक को शूट पूरा करना है क्योंकि उनका शेड्यूल बहुत बिजी था तो मैं मैंने उस दिन चोट लगने के बावजूद शूटिंग जारी रखी. एक हफ्ते बाद मेरे चेहरे पर उस चोट का बहुत बड़ा निशान बना हुआ था.'

'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर, एमी व्रिक और प्रणीता सुभाष लीड रोल्स में हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधय्या ने किया है.

फिल्म में, अजय इंडियन एयर फॉर्स पाइलेट विजय कार्निक की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं सोनाक्षी जेठ मधरपर्या की भूमिका में होंगी, जो कि किसान महिला और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, वह 1971 में इंडिया-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 299 अन्य महिलाओं मधपुर से एक रनवे बनाने के लिए राजी करती हैं.

कार्निक युद्ध के दौरान भुज एयरबेस के इनचार्ज थे, जहां पाकिस्तान की बहुत ज्यादा बमबारी के बावजूद काम हो रहा था. उनके साथ एयरबेस में 50 आईएएफ और 60 डिफेंस सिक्योरिटी के जवान मौजूद थे.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.