मुंबई : हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद अभिनेत्री निमरत कौर अब अपने कॉफी लव के साथ सामने आई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए कॉफी के प्रति अपना प्यार जताया है. निमरत ने एक बड़े कप और प्लेट के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. इसमें वह पिंक कलर का प्रिंटेड टॉप पहनी हुई हैं और बहुत कम मेकअप में हैं. इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, 'तो मैं ऐसे कॉफी पीती हूं. आप अपनी कॉफी कैसे पसंद करते हैं?'
पढ़ें : सान्या मल्होत्रा स्टारर 'पगलैट' का ट्रेलर हुआ रिलीज
अभिनेत्री ने हाल ही में दिल्ली में अपनी नानी और पूरी फैमिली के साथ जन्मदिन मनाने की फोटो शेयर की थीं. वे जल्द ही फिल्म 'दासवी' में नजर आएंगी. इसमें वह अभिषेक बच्चन और यामी गौतम के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इस फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक तुषार जलोटा ने किया है.
(इनपुट - आईएएनएस)