मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में शिरकत करने पहुंची हुई हैं. गायक-अभिनेता निक जोनास कान फिल्म महोत्सव के 72 वें संस्करण के रेड कार्पेट पर अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के डेब्यू करते वक्त भले ही शामिल नहीं हो पाए हों, लेकिन वह गाला के दूसरे दिन उनका साथ देने के लिए समय पर पहुंचे.
दोनों शुक्रवार को फ्रांसीसी शहर में हाथों में हाथ डालकर हमेशा की तरह कपल गोल्स देते नज़र आए. सामने आए तस्वीरों में प्रियंका और उनके पति निक जोनास रॉयल लुक में दिखाई दे रहे हैं.
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में प्रियंका और निक. प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी में भी पति निक के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरी खुशियां तुमसे ही है निक'.
पति निक जोनास के साथ प्रियंका. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा को इससे पहले मेट गाला 2019 में पति निक जोनस के साथ देखा गया था. इस दौरान दोनों ही मेट गाला की थीम के मुताबिक नजर आए. हालांकि प्रियंका के आउटफिट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स भी बने थे, इसके बावजूद स्टार कपल की केमेस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आई थी.वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. सोनाली बोस की अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में एक्ट्रेस मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके अपोजिट फरहान अख्तर और जायरा वसीम मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.