ETV Bharat / sitara

निक जोनास ने प्रियंका को पहली एनिवर्सरी पर दिया ये खास मैसेज!... - पहली एनिवर्सरी

निक ने पहली एनिवर्सरी को यादगार बनाने के लिए ना केवल प्रियंका को गिफ्ट दिया. बल्कि इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबी पोस्ट भी लिखी.

Nick Gushes Over Wife Priyanka On The 1 Year Anniversary Of Their First Date!
author img

By

Published : May 27, 2019, 1:19 PM IST

मुंबई : फेवरेट कपल निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा को पहली एनिवर्सरी मुबारक हो. इन दोनों को एक दूसरे का साथ देते हुए एक साल बीत हो गए. अरे भई हम भी जानते हैं कि शादी दिसंबर में हुई थी. ये एनिवर्सी उनकी शादी की नहीं बल्कि उनके दिल जुड़ने की है.

जी हां... यही वो दिन और खास मौका था. जब निक और प्रियंका पहली बार मिले थे. निक ने इस साल इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए ना केवल प्रियंका को गिफ्ट दिया. बल्कि इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबी पोस्ट भी लिखी.

निक ने लिखा, 'एक साल पहले आज ही के दिन हॉलिवुड बोल में मैं अपने दोस्तों के साथ फिल्म 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' देखने गया था. इन दोस्तों में से एक प्रियंका चोपड़ा भी थीं, जो बाद में मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरी हमराज, मेरी म्यूज और मेरी खूबसूरत पत्नी बनीं. हमारी अब तक की जर्नी के लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं. आप मुझे रोज हंसने की वजह देती हैं और मुझे बेस्ट बनने की प्रेरणा देती हैं. मैं आपका पति बनकर गौरान्वित महसूस करता हूं. आई लव यू.'जिस तरह निक ने प्रियंका के लिए पोस्ट लिखी. उसी तरह देसी गर्ल ने भी पति निक के लिए लिखा, 'आप हमेशा मेरे फेवरेट रहेंगे, हैप्पी वन ईयर इन लव निक जोनास.'
आपको बता दें कि निक और प्रियंका ने 1 दिसंबर 2018 को शादी की. यह शादी जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस में हुई थी. इस शादी में निक और प्रियंका के करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद थे. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों और जानकारों के लिए दिल्ली, मुंबई में शानदार रिस्पेशन पार्टी रखी गई थी.

मुंबई : फेवरेट कपल निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा को पहली एनिवर्सरी मुबारक हो. इन दोनों को एक दूसरे का साथ देते हुए एक साल बीत हो गए. अरे भई हम भी जानते हैं कि शादी दिसंबर में हुई थी. ये एनिवर्सी उनकी शादी की नहीं बल्कि उनके दिल जुड़ने की है.

जी हां... यही वो दिन और खास मौका था. जब निक और प्रियंका पहली बार मिले थे. निक ने इस साल इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए ना केवल प्रियंका को गिफ्ट दिया. बल्कि इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबी पोस्ट भी लिखी.

निक ने लिखा, 'एक साल पहले आज ही के दिन हॉलिवुड बोल में मैं अपने दोस्तों के साथ फिल्म 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' देखने गया था. इन दोस्तों में से एक प्रियंका चोपड़ा भी थीं, जो बाद में मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरी हमराज, मेरी म्यूज और मेरी खूबसूरत पत्नी बनीं. हमारी अब तक की जर्नी के लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं. आप मुझे रोज हंसने की वजह देती हैं और मुझे बेस्ट बनने की प्रेरणा देती हैं. मैं आपका पति बनकर गौरान्वित महसूस करता हूं. आई लव यू.'जिस तरह निक ने प्रियंका के लिए पोस्ट लिखी. उसी तरह देसी गर्ल ने भी पति निक के लिए लिखा, 'आप हमेशा मेरे फेवरेट रहेंगे, हैप्पी वन ईयर इन लव निक जोनास.'
आपको बता दें कि निक और प्रियंका ने 1 दिसंबर 2018 को शादी की. यह शादी जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस में हुई थी. इस शादी में निक और प्रियंका के करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद थे. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों और जानकारों के लिए दिल्ली, मुंबई में शानदार रिस्पेशन पार्टी रखी गई थी.
Intro:Body:

मुंबई : फेवरेट कपल निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा को पहली एनिवर्सरी मुबारक हो. इन दोनों को एक दूसरे का साथ देते हुए एक साल बीत हो गए. अरे भई हम भी जानते हैं कि शादी दिसंबर में हुई थी. ये एनिवर्सी उनकी शादी की नहीं बल्कि उनके दिल जुड़ने की है. 

जी हां... यही वो दिन और खास मौका था. जब निक और प्रियंका पहली बार मिले थे. निक ने इस साल इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए ना केवल प्रियंका को गिफ्ट दिया. बल्कि इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबी पोस्ट भी लिखी.

निक ने लिखा, 'एक साल पहले आज ही के दिन हॉलिवुड बोल में मैं अपने दोस्तों के साथ फिल्म 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' देखने गया था. इन दोस्तों में से एक प्रियंका चोपड़ा भी थीं, जो बाद में मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरी हमराज, मेरी म्यूज और मेरी खूबसूरत पत्नी बनीं. हमारी अब तक की जर्नी के लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं. आप मुझे रोज हंसने की वजह देती हैं और मुझे बेस्ट बनने की प्रेरणा देती हैं. मैं आपका पति बनकर गौरान्वित महसूस करता हूं. आई लव यू.'

जिस तरह निक ने प्रियंका के लिए पोस्ट लिखी. उसी तरह देसी गर्ल ने भी पति निक के लिए लिखा, 'आप हमेशा मेरे फेवरेट रहेंगे, हैप्पी वन ईयर इन लव निक जोनास.' 

आपको बता दें कि निक और प्रियंका ने 1 दिसंबर 2018 को शादी की. यह शादी जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस में हुई थी. इस शादी में निक और प्रियंका के करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद थे. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों और जानकारों के लिए दिल्ली, मुंबई में शानदार रिस्पेशन पार्टी रखी गई थी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.