मुंबईः दंगल गर्ल जायरा वसीम जिन्होंने हाल ही अपने निजी कारणों की वजह से एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया था एक बार फिर द स्काई इज पिंक के वर्ल्ड प्रीमियर में शामिल होने की संभावनाओं को लेकर कड़ी आलोचना का सामना कर रही हैं.
टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में अपकमिंग फिल्म द स्काई इज पिंक का वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है. फिल्म की लीड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म की कास्ट--फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सहर-- की फोटो समेत अपने टोरंटो रवाना होने की खबर फैंस को दी. उसी पोस्ट में यह भी जिक्र किया गया था कि अभिनेत्री जायरा वसीम समेत अन्य को-स्टार्स से मिलने के लिए एक्साइटेड हैं.
इस तस्वीर के अपलोड होते ही नेटिजन्स के क्रिटिसिज्म भरे कमेंट्स की जैसे बाढ़ ही आ गई. नेटिजन्स ने जायरा वसीम को टारगेट करते हुए उनके बॉलीवुड छोड़ने के बावजूद प्रीमियर में शामिल होने पर ट्रोल किया.
एक ट्वीटर यूजर ने टौंट मारते हुए कमेंट किया, "ये दंगल गर्ल है, और इसने फिल्मों को छोड़ दिया था न..."
पढ़ें- जायरा के बॉलीवुड छोड़ने पर बोलीं कंगना 'धर्म आपको मजबूत बनाता है, अलग नहीं करता'
अभिनेत्री ने अपने धर्म का हवाला देते हुए कुछ समय पहले फिल्मों में काम न करने का फैसला लिया था. इसी बात को केंद्र में रखकर एक ट्रोलर ने कमेंट किया, "क्या इस तस्वीर से आपके रिलिजियस बिलीफ कॉम्प्रोमाइज नहीं हो रहे है?? नौटंकी."