ETV Bharat / sitara

फिर से ट्रोल हुईँ जायरा वसीम, इस बार यह है कारण! - zaira wasim trolled for being part of the sky is pink world priemere

जायरा वसीम को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने की आशंकाओं के चलते सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया है.

zaira
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 9:13 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:57 PM IST

मुंबईः दंगल गर्ल जायरा वसीम जिन्होंने हाल ही अपने निजी कारणों की वजह से एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया था एक बार फिर द स्काई इज पिंक के वर्ल्ड प्रीमियर में शामिल होने की संभावनाओं को लेकर कड़ी आलोचना का सामना कर रही हैं.


टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में अपकमिंग फिल्म द स्काई इज पिंक का वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है. फिल्म की लीड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म की कास्ट--फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सहर-- की फोटो समेत अपने टोरंटो रवाना होने की खबर फैंस को दी. उसी पोस्ट में यह भी जिक्र किया गया था कि अभिनेत्री जायरा वसीम समेत अन्य को-स्टार्स से मिलने के लिए एक्साइटेड हैं.

इस तस्वीर के अपलोड होते ही नेटिजन्स के क्रिटिसिज्म भरे कमेंट्स की जैसे बाढ़ ही आ गई. नेटिजन्स ने जायरा वसीम को टारगेट करते हुए उनके बॉलीवुड छोड़ने के बावजूद प्रीमियर में शामिल होने पर ट्रोल किया.

एक ट्वीटर यूजर ने टौंट मारते हुए कमेंट किया, "ये दंगल गर्ल है, और इसने फिल्मों को छोड़ दिया था न..."

पढ़ें- जायरा के बॉलीवुड छोड़ने पर बोलीं कंगना 'धर्म आपको मजबूत बनाता है, अलग नहीं करता'

अभिनेत्री ने अपने धर्म का हवाला देते हुए कुछ समय पहले फिल्मों में काम न करने का फैसला लिया था. इसी बात को केंद्र में रखकर एक ट्रोलर ने कमेंट किया, "क्या इस तस्वीर से आपके रिलिजियस बिलीफ कॉम्प्रोमाइज नहीं हो रहे है?? नौटंकी."

ziara
zaira wasim trolled tweet
एक ने जायरा को ड्रामेबाज तक कह दिया और ट्वीट किया, "अपने रिलिजन के चलते बॉलीवुड और एक्टिंग को छोड़ने वाली जायरा वसीम वहां क्या कर रही है. क्या ड्रामेबाज लड़की है यह!"जायरा के रिलिजन उनके फैसले यहां तक कि उनकी निजी जिंदगी को भी ट्रोलर्स ने नहीं बख्शा.18 साल की अभिनेत्री जायरा वसीम ने एक्टिंग छोड़ने से पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी.

मुंबईः दंगल गर्ल जायरा वसीम जिन्होंने हाल ही अपने निजी कारणों की वजह से एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया था एक बार फिर द स्काई इज पिंक के वर्ल्ड प्रीमियर में शामिल होने की संभावनाओं को लेकर कड़ी आलोचना का सामना कर रही हैं.


टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में अपकमिंग फिल्म द स्काई इज पिंक का वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है. फिल्म की लीड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म की कास्ट--फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सहर-- की फोटो समेत अपने टोरंटो रवाना होने की खबर फैंस को दी. उसी पोस्ट में यह भी जिक्र किया गया था कि अभिनेत्री जायरा वसीम समेत अन्य को-स्टार्स से मिलने के लिए एक्साइटेड हैं.

इस तस्वीर के अपलोड होते ही नेटिजन्स के क्रिटिसिज्म भरे कमेंट्स की जैसे बाढ़ ही आ गई. नेटिजन्स ने जायरा वसीम को टारगेट करते हुए उनके बॉलीवुड छोड़ने के बावजूद प्रीमियर में शामिल होने पर ट्रोल किया.

एक ट्वीटर यूजर ने टौंट मारते हुए कमेंट किया, "ये दंगल गर्ल है, और इसने फिल्मों को छोड़ दिया था न..."

पढ़ें- जायरा के बॉलीवुड छोड़ने पर बोलीं कंगना 'धर्म आपको मजबूत बनाता है, अलग नहीं करता'

अभिनेत्री ने अपने धर्म का हवाला देते हुए कुछ समय पहले फिल्मों में काम न करने का फैसला लिया था. इसी बात को केंद्र में रखकर एक ट्रोलर ने कमेंट किया, "क्या इस तस्वीर से आपके रिलिजियस बिलीफ कॉम्प्रोमाइज नहीं हो रहे है?? नौटंकी."

ziara
zaira wasim trolled tweet
एक ने जायरा को ड्रामेबाज तक कह दिया और ट्वीट किया, "अपने रिलिजन के चलते बॉलीवुड और एक्टिंग को छोड़ने वाली जायरा वसीम वहां क्या कर रही है. क्या ड्रामेबाज लड़की है यह!"जायरा के रिलिजन उनके फैसले यहां तक कि उनकी निजी जिंदगी को भी ट्रोलर्स ने नहीं बख्शा.18 साल की अभिनेत्री जायरा वसीम ने एक्टिंग छोड़ने से पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी.
Intro:Body:

फिर से ट्रोल हुईँ जायरा वसीम, इस बार यह है कारण!



मुंबईः दंगल गर्ल जायरा वसीम जिन्होंने हाल ही अपने निजी कारणों की वजह से एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया था एक बार फिर द स्काई इज पिंक के वर्ल्ड प्रीमियर में शामिल होने की संभावनाओं को लेकर कड़ी आलोचना का सामना कर रही हैं.

टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में अपकमिंग फिल्म द स्काई इज पिंक का वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है. फिल्म की लीड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म की कास्ट--फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सहर-- की फोटो समेत अपने टोरंटो रवाना होने की खबर फैंस को दी. उसी पोस्ट में यह भी जिक्र किया गया था कि अभिनेत्री जायरा वसीम समेत अन्य को-स्टार्स से मिलने के लिए एक्साइटेड हैं.

इस तस्वीर के अपलोड होते ही नेटिजन्स के क्रिटिसिज्म भरे कमेंट्स की जैसे बाढ़ ही आ गई. नेटिजन्स ने जायरा वसीम को टारगेट करते हुए उनके बॉलीवुड छोड़ने के बावजूद प्रीमियर में शामिल होने पर ट्रोल किया.

एक ट्वीटर यूजर ने टौंट मारते हुए कमेंट किया, "ये दंगल गर्ल है, और इसने फिल्मों को छोड़ दिया था न..."

अभिनेत्री ने अपने धर्म का हवाला देते हुए कुछ समय पहले फिल्मों में काम न करने का फैसला लिया था. इसी बात को केंद्र में रखकर एक ट्रोलर ने कमेंट किया, "क्या इस तस्वीर से आपके रिलिजियस बिलीफ कॉम्प्रोमाइज नहीं हो रहे है?? नौटंकी."

एक ने जायरा को ड्रामेबाज तक कह दिया और ट्वीट किया, "अपने रिलिजन के चलते बॉलीवुड और एक्टिंग को छोड़ने वाली जायरा वसीम वहां क्या कर रही है. क्या ड्रामेबाज लड़की है यह!"

जायरा के रिलिजन उनके फैसले यहां तक कि उनकी निजी जिंदगी को भी ट्रोलर्स ने नहीं बख्शा.

18 साल की अभिनेत्री जायरा वसीम ने एक्टिंग छोड़ने से पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी. 


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 7:57 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.