ETV Bharat / sitara

Neil Nitin Mukesh B'day : 20 से ज्यादा फिल्में फ्लॉप, जानें अब कहां हैं 'जॉनी गद्दार' एक्टर - johnny gaddaar

नील नितिन मुकेश 15 जनवरी को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर ने अपने लंबे हिंदी फिल्मी करियर में 20 ज्यादा फिल्मों में काम किया है, बावजूद इसके कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी.

Neil Nitin Mukesh
नील नितिन मुकेश
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 6:09 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक नील नितिन मुकेश शनिवार (15 जनवरी) को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. नील गायक नितिन मुकेश के बेटे और हिंदी सिनेमा के पार्श्व गायक मुकेश के पौते हैं. नील ने बॉलीवुड में टिकने की बहुत कोशिश की, लेकिन अभिनय की दुनिया में उनका करियर कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि नील बतौर चाइल्ड स्टार अभिनय की दुनिया से जुड़े हुए हैं, बावजूद इसके वह स्टारडम हासिल नहीं कर सके. बात करेंगे कि आखिर कहां हैं नील नितिन मुकेश और इन दिनों वह क्या कर रहे हैं?

चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुके हैं नील

Neil Nitin Mukesh
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नील नितिन मुकेश

नील ने बतौर बाल कलाकार फिल्म 'विजय' और 'जैसी करनी वैसी भरनी' में काम किया था. नील नितिन मुकेश ने बतौर अभिनेता 2007 में फिल्म 'जॉनी गद्दार' से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद नील को 'आ देखें जरा', 'जेल', 'लफंगे परिंदे', 'प्लेयर' और '3जी' सहित कई फिल्मों में देखा गया.

Neil Nitin Mukesh
नील नितिन मुकेश अपने परिवार के साथ

20 से ज्यादा फिल्में फिर फ्लॉप

नितिन ने अपने लंबे फिल्मी करियर में 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, लेकिन इसमें से उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी.

विलेन बनकर उतरा एक्टर

Neil Nitin Mukesh
नील नितिन मुकेश अपने परिवार के साथ

जब नील को बतौर अभिनेता फिल्मों में कामयाबी हाथ नहीं लगी तो, उन्होंने नेगेटिव किरदार करना शुरू कर दिया. नील ने बतौर विलेन फिल्म 'वजीर', 'गोलमाल अगेन' और 'साहो' में काम किया. फिल्मों में बतौर विलेन नील का अभिनय सराहा गया. नील को पिछली बार फिल्म 'बाईपास रोड' (2019) में देखा गया था.

बता दें, नील अपनी 24वीं फिल्म 'फिरकी' में काम करने जा रहे हैं. फिलहाल फिल्म कोरोना वायरस की वजह से अटकी हुई है.

Neil Nitin Mukesh
नील नितिन मुकेश पत्नी और बेटी के साथ

एक्टर के नाम पर चुटकी

नील नितिन मुकेश के नाम पर भी बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने खूब चुटकियां ली हैं. एक्टर का असली नाम भी नील नितिन मुकेश नहीं, बल्कि 'नील नितिन मुकेश चंद माथुर' है. एक्टर को यह नाम सुरों की सरस्वती लता मंगेशकर ने दिया था. लता ने एस्ट्रोनॉट 'नील आर्मस्ट्रांग' के नाम पर अभिनेता का नाम रखा था.

ये भी पढे़ं : कपिल शर्मा की बायोपिक 'फनकार' का एलान, बड़े पर्दे पर दिखेगा 'कॉमेडी किंग' का स्ट्रगल

हैदराबाद : बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक नील नितिन मुकेश शनिवार (15 जनवरी) को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. नील गायक नितिन मुकेश के बेटे और हिंदी सिनेमा के पार्श्व गायक मुकेश के पौते हैं. नील ने बॉलीवुड में टिकने की बहुत कोशिश की, लेकिन अभिनय की दुनिया में उनका करियर कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि नील बतौर चाइल्ड स्टार अभिनय की दुनिया से जुड़े हुए हैं, बावजूद इसके वह स्टारडम हासिल नहीं कर सके. बात करेंगे कि आखिर कहां हैं नील नितिन मुकेश और इन दिनों वह क्या कर रहे हैं?

चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुके हैं नील

Neil Nitin Mukesh
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नील नितिन मुकेश

नील ने बतौर बाल कलाकार फिल्म 'विजय' और 'जैसी करनी वैसी भरनी' में काम किया था. नील नितिन मुकेश ने बतौर अभिनेता 2007 में फिल्म 'जॉनी गद्दार' से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद नील को 'आ देखें जरा', 'जेल', 'लफंगे परिंदे', 'प्लेयर' और '3जी' सहित कई फिल्मों में देखा गया.

Neil Nitin Mukesh
नील नितिन मुकेश अपने परिवार के साथ

20 से ज्यादा फिल्में फिर फ्लॉप

नितिन ने अपने लंबे फिल्मी करियर में 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, लेकिन इसमें से उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी.

विलेन बनकर उतरा एक्टर

Neil Nitin Mukesh
नील नितिन मुकेश अपने परिवार के साथ

जब नील को बतौर अभिनेता फिल्मों में कामयाबी हाथ नहीं लगी तो, उन्होंने नेगेटिव किरदार करना शुरू कर दिया. नील ने बतौर विलेन फिल्म 'वजीर', 'गोलमाल अगेन' और 'साहो' में काम किया. फिल्मों में बतौर विलेन नील का अभिनय सराहा गया. नील को पिछली बार फिल्म 'बाईपास रोड' (2019) में देखा गया था.

बता दें, नील अपनी 24वीं फिल्म 'फिरकी' में काम करने जा रहे हैं. फिलहाल फिल्म कोरोना वायरस की वजह से अटकी हुई है.

Neil Nitin Mukesh
नील नितिन मुकेश पत्नी और बेटी के साथ

एक्टर के नाम पर चुटकी

नील नितिन मुकेश के नाम पर भी बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने खूब चुटकियां ली हैं. एक्टर का असली नाम भी नील नितिन मुकेश नहीं, बल्कि 'नील नितिन मुकेश चंद माथुर' है. एक्टर को यह नाम सुरों की सरस्वती लता मंगेशकर ने दिया था. लता ने एस्ट्रोनॉट 'नील आर्मस्ट्रांग' के नाम पर अभिनेता का नाम रखा था.

ये भी पढे़ं : कपिल शर्मा की बायोपिक 'फनकार' का एलान, बड़े पर्दे पर दिखेगा 'कॉमेडी किंग' का स्ट्रगल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.