ETV Bharat / sitara

हमें बॉलीवुड में गाने के लिए पैसे नहीं मिलते : नेहा कक्कड़ - नेहा कक्कड़ सॉन्ग्स

नेहा कक्कड़ का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में सिंगर्स को शायद ही कभी भुगतान किया जाता है.

Neha says We don't get paid for singing in Bollywood
Neha says We don't get paid for singing in Bollywood
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 3:36 PM IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड को 'आंख मारे', 'ओ साकी', 'दिलबर' और 'काला चश्मा' सहित कई अन्य हिट गाने दे चुकी गायिका नेहा कक्कड़ ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में सिंगर्स को शायद ही कभी भुगतान किया जाता है.

लोकप्रिय गायिका ने आईएएनएस से कहा, "हमें बॉलीवुड में गाने के लिए बिलकुल भी पैसे नहीं मिलते हैं. दरअसल, होता यह है कि उन्हें लगता है कि यदि एक सुपर हिट गाना आएगा, तो गायक शो के माध्यम से कमाएंगे."

31 वर्षीय गायिका ने कहा, "मुझे लाइव कॉन्सर्ट और अन्य स्थान से अच्छी रकम मिल जाती है, लेकिन बॉलीवुड में ऐसा नहीं है. हमें गाना गाने के लिए वे भुगतान नहीं करते हैं."

काम की बात करें, तो नेहा रैपर यो यो हनी सिंह के साथ एक गाने 'मास्को सुका' में अपनी आवाज देंगी. गाना पंजाबी और रूसी भाषा का मिश्रण है और इसका रूसी भाग एकातेरिना सिजोवा ने गाया है.

नेहा ने गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ खुद की तस्वीरें अपलोड कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

टोनी और नेहा ने एक साथ 'कार में म्यूजिक', 'धीमे-धीमे' और 'कोका-कोला' जैसे गाने गाए हैं.

इनपुट-आईएएनएस

नई दिल्ली: बॉलीवुड को 'आंख मारे', 'ओ साकी', 'दिलबर' और 'काला चश्मा' सहित कई अन्य हिट गाने दे चुकी गायिका नेहा कक्कड़ ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में सिंगर्स को शायद ही कभी भुगतान किया जाता है.

लोकप्रिय गायिका ने आईएएनएस से कहा, "हमें बॉलीवुड में गाने के लिए बिलकुल भी पैसे नहीं मिलते हैं. दरअसल, होता यह है कि उन्हें लगता है कि यदि एक सुपर हिट गाना आएगा, तो गायक शो के माध्यम से कमाएंगे."

31 वर्षीय गायिका ने कहा, "मुझे लाइव कॉन्सर्ट और अन्य स्थान से अच्छी रकम मिल जाती है, लेकिन बॉलीवुड में ऐसा नहीं है. हमें गाना गाने के लिए वे भुगतान नहीं करते हैं."

काम की बात करें, तो नेहा रैपर यो यो हनी सिंह के साथ एक गाने 'मास्को सुका' में अपनी आवाज देंगी. गाना पंजाबी और रूसी भाषा का मिश्रण है और इसका रूसी भाग एकातेरिना सिजोवा ने गाया है.

नेहा ने गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ खुद की तस्वीरें अपलोड कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

टोनी और नेहा ने एक साथ 'कार में म्यूजिक', 'धीमे-धीमे' और 'कोका-कोला' जैसे गाने गाए हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.