मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ के इंस्टाग्राम पर सदस्यों की संख्या इन दिनों तीन करोड़ से ज्यादा हो गई है.
नेहा को इस वक्त इंस्टाग्राम पर 34.9 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं. नेहा का इस पर कहना है कि दुनिया भर के इतने सारे लोगों द्वारा उनके काम को स्वीकार किए जाने के चलते वह काफी खुश हैं.
नेहा ने कहा, 'यह दिल को छू लेने वाला है. मैं अपने प्रशंसकों के निस्वार्थ प्रेम के लिए उनकी आभारी हूं. मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि दुनिया भर से इतने सारे लोगों ने मेरे काम को स्वीकारा. इस तरह की सराहना मुझे संगीत के क्षेत्र में कुछ नया करने और अपने श्रोताओं को उनकी पसंदीदा गाने देने के लिए प्रेरित करती है.'
नेहा ने आगे कहा, 'पूरी दुनिया इस वक्त एक मुश्किल दौर से गुजर रही है और अगर इस परिस्थिति में मेरे गीतों से लोगों का मनोरंजन होता है, तो यह मेरे कुछ और ज्यादा करने का कारण बनेगा.'
पढ़ें- लॉकडाउन के बीच मिलाप ने की 'सत्यमेव जयते 3' की घोषणा, जॉन ही होंगे हीरो
नेहा 'मनाली ट्रांस', 'साकी साकी', 'दिलबर, आंख मारे', 'गर्मी' सहित और भी कई बेहतरीन गानों के लिए मशहूर हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
नेहा ने हाल ही में 'सिंगल सॉन्ग' जिनके लिए में जानी के साथ कोलैबरोशन किया है. इनके साथ गायिका ने पहले भी हिट सॉन्ग 'पछताओगे' बनाया था.
(इनपुट- आईएएनएस)