मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और अभिनेत्री नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
ऐसे में इस खास मौके पर नीतू कपूर ने बेटी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है.
साथ ही उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई भी दी है.
नीतू कपूर ने रिद्धिमा के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरे दिमाग में तुम अभी-भी मेरी छोटी-सी प्यारी-सी बेटी हो. लेकिन पिछले कुछ महीनों में तुमने जिस तरह मुझे संभाला है, वह अद्भुत रहा है. मेरी देखभाल की है और मेरे साथ सख्त भी रही हो. हम साथ रोए हैं, साथ हंसे हैं, साथ खेले भी हैं (जिसमें ज्यादातर बार तुम हारी हो), तुम जैसा कोई और नहीं हो सकता. 40 बार क्यूटनेस तुम्हें मुबारक हो.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इसके अलावा रिद्धिमा कपूर की कजिन करीना कपूर खान ने भी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए एक पोस्ट लिखी है. फोटो में करीना, करिश्मा के साथ रिद्धिमा कपूर राज कपूर की गोद में बैठी नजर आ रही हैं. करीना लिखती हैं, 'वैरिफाइड सिस्टर, हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल रिद्धिमा.'
- View this post on Instagram
Sister sledge ❤️❤️❤️ Happy birthday beautiful Ridz @riddhimakapoorsahniofficial 🎈
">
पढ़ें : जया बच्चन के समर्थन में उतरे बॉलीवुड सेलेब्स
बता दें, बीती रात कपूर परिवार ने रिद्धिमा कपूर की बर्थडे पार्टी रखी थी, जिसमें करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और नीतू कपूर शामिल रहे. इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.