मुंबई : अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर की याद में एक नोट लिखा है. ऋषि कपूर 50 वर्ष पहले आज ही के दिन पहली बार बाल कलाकार के रूप में फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में सिल्वर स्क्रीन पर दिखे थे.
नीतू ने फिल्म में बाल कलाकार के रूप में ऋषि कपूर के एक कोलाज को पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "मेरा नाम जोकर आज ही के दिन 18 दिसंबर, 1970 को रिलीज हुई थी. आज फिल्म इंडस्ट्री में उनका 50वां साल होता. हैशटैग ऋषि कपूर."
![Neetu Kapoor remembers Rishi Kapoor as 'Mera Naam Joker' clocks 50 years](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9925628__rishi.jpg)
ऋषि कपूर को अग्निपथ में निगेटिव किरदार में कास्ट करने वाले फिल्म निर्माता करण जौहर ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा, "मेरे ऑल टाइम फेवरेट अभिनेता."
'मेरा नाम जोकर' राजू नाम के एक लड़के की कहानी है, जो पूरी जिंदगी कई मुश्किलों का सामना करता है. फिल्म में ऋषि के पिता राजकपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
पढ़ें- मस्तिष्क और हृदय की एंजियोग्राफी कराएंगे अभिनेता राहुल रॉय
ऋषि कपूर का कैंसर की वजह से इस वर्ष अप्रैल में निधन हो गया था.
(इनपुट- आईएएनएस)