ETV Bharat / sitara

नीना गुप्ता को जन्मदिन पर मिली सितारों से बधाई, अभिनेत्री ने कहा शुक्रिया - नीना गुप्ता बर्थडे विशेज

आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहीं नीना गुप्ता को ढेर सारे फैंस और बॉलीवुड सितारों ने प्यारी बधाइयां दी. अभिनेत्री ने वीडियो पोस्ट करते हुए उन सभी विशेज के लिए शुक्रिया अदा किया.

neena gupta birthday, ETVbharat
नीना गुप्ता को जन्मदिन पर मिली सितारों से बधाई, अभिनेत्री ने कहा शुक्रिया
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 7:59 PM IST

मुंबईः वेटरन अभिनेत्री नीना गुप्ता आज अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं, उनके इस खास दिन को उनके साथी कलाकारों ने प्यारी विशेज से और खास बना दिया.

नए जमाने के सुपरस्टार आयुष्मान खुराना ने अभिनेत्री के साथ 'बधाई हो' की प्रमोशन की तस्वीर पोस्ट करते हुए जन्मदिन की मुबारकबाद दी. उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे @neena_gupta जी. यह पुणे का है अक्टूबर 2018 का #बधाईहो की प्रमोशन के दौरान.'

neena gupta birthday, ETVbharat
नीना गुप्ता को जन्मदिन पर मिली सितारों से बधाई, अभिनेत्री ने कहा शुक्रिया

यूट्यूब से फिल्मों में छाने वाले जितेंद्र कुमार ने भी नीना गुप्ता के साथ पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'आपको जन्मदिन की बहुत बधाई नीना मैम. बहुत मजे कीजिए बहुत सारा प्यार.'

neena gupta birthday, ETVbharat
नीना गुप्ता को जन्मदिन पर मिली सितारों से बधाई, अभिनेत्री ने कहा शुक्रिया

फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में साथ काम करने वालीं मानवी गागरू ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'हैप्पीएस्ट बर्थडे @neena_gupta यह साथ में हमारी पहली तस्वीर थी जो कितने क्रेजी फोटो सेशन के बाद मिली. उम्मीद है आपका दिन प्यार, खुशियों और बहुत सारी मस्ती से भरा हो.'

neena gupta birthday, ETVbharat
नीना गुप्ता को जन्मदिन पर मिली सितारों से बधाई, अभिनेत्री ने कहा शुक्रिया

नीना के बेस्ट ऑन-स्क्रीन साथी माने जाने वाले अभिनेता गजराज राव ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए अभिनेत्री को जन्मदिन की बधाई दी.

वीडियो में कुछ फिल्मों की तो कुछ ऐसी ही तस्वीरें हैं जो दोनों को-स्टार्स के बीच अच्छे बॉन्ड को दर्शाती है.

इन सभी सितारों और हजारों-लाखों फैंस के बधाइयों का धन्यवाद देते हुए नीना ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें वह सभी को थैंक्स कह रही हैं. क्लिप में उनके आस-पास ढेर सारे गुलदस्ते रखे हैं.

पढ़ें- कार्तिक आर्यन ने पोस्ट किया नया लुक, बोले- 'दाढ़ी बुला रही है'

अभिनेत्री की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक तस्वीरों के साथ अपनी मां को जन्मदिन पर प्यारी बधाई दी.

मुंबईः वेटरन अभिनेत्री नीना गुप्ता आज अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं, उनके इस खास दिन को उनके साथी कलाकारों ने प्यारी विशेज से और खास बना दिया.

नए जमाने के सुपरस्टार आयुष्मान खुराना ने अभिनेत्री के साथ 'बधाई हो' की प्रमोशन की तस्वीर पोस्ट करते हुए जन्मदिन की मुबारकबाद दी. उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे @neena_gupta जी. यह पुणे का है अक्टूबर 2018 का #बधाईहो की प्रमोशन के दौरान.'

neena gupta birthday, ETVbharat
नीना गुप्ता को जन्मदिन पर मिली सितारों से बधाई, अभिनेत्री ने कहा शुक्रिया

यूट्यूब से फिल्मों में छाने वाले जितेंद्र कुमार ने भी नीना गुप्ता के साथ पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'आपको जन्मदिन की बहुत बधाई नीना मैम. बहुत मजे कीजिए बहुत सारा प्यार.'

neena gupta birthday, ETVbharat
नीना गुप्ता को जन्मदिन पर मिली सितारों से बधाई, अभिनेत्री ने कहा शुक्रिया

फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में साथ काम करने वालीं मानवी गागरू ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'हैप्पीएस्ट बर्थडे @neena_gupta यह साथ में हमारी पहली तस्वीर थी जो कितने क्रेजी फोटो सेशन के बाद मिली. उम्मीद है आपका दिन प्यार, खुशियों और बहुत सारी मस्ती से भरा हो.'

neena gupta birthday, ETVbharat
नीना गुप्ता को जन्मदिन पर मिली सितारों से बधाई, अभिनेत्री ने कहा शुक्रिया

नीना के बेस्ट ऑन-स्क्रीन साथी माने जाने वाले अभिनेता गजराज राव ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए अभिनेत्री को जन्मदिन की बधाई दी.

वीडियो में कुछ फिल्मों की तो कुछ ऐसी ही तस्वीरें हैं जो दोनों को-स्टार्स के बीच अच्छे बॉन्ड को दर्शाती है.

इन सभी सितारों और हजारों-लाखों फैंस के बधाइयों का धन्यवाद देते हुए नीना ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें वह सभी को थैंक्स कह रही हैं. क्लिप में उनके आस-पास ढेर सारे गुलदस्ते रखे हैं.

पढ़ें- कार्तिक आर्यन ने पोस्ट किया नया लुक, बोले- 'दाढ़ी बुला रही है'

अभिनेत्री की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक तस्वीरों के साथ अपनी मां को जन्मदिन पर प्यारी बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.