मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता सोशल मीडिया हैंडल पर अपने नए हेयरस्टाइल को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं और इसके बाद उन्होंने गूगल से ऑनलाइन उनकी उम्र को कम करने का अनुरोध कर डाला. 60 साल की नीना फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं.
- View this post on Instagram
Google walo ab toh meri umar kam karke likh do ! 😄 Thank you @kantamotwani for the haircut ♥️
">
पढ़ें: 'मैट्रिक्स 4' में प्रियंका चोपड़ा आ सकती है नजर ! हो रही है बातचीत
बुधवार सुबह उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिनमें वह एक नए हेयरकट में नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर के कैप्शन को उन्होंने बेहद ही मजेदार अंदाज में लिखा. वह लिखती हैं, 'गूगल वालों अब तो मेरी उम्र कम करके लिख दो. कांता मोटवानी हेयरकट के लिए तुम्हें शुक्रिया.'
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' साल 2017 में आई आयुष्मान खुराना की हिट फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का ही एक सीक्वल है. फिल्म में आयुष्मान और जितेंद्र एक समलैंगिक जोड़े के रूप में नजर आएंगे. फिल्म में गजराज राव भी हैं.
बता दें कि नीना और गजराज ने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' में साथ काम किया था. अब वह 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में साथ नजर आएंगे.
यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी.
अभी हाल ही में नीना अश्विनी अय्यर तिवारी की 'पंगा' में नजर आईं थीं, जिसमें कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं.
इनपुट-आईएएनएस