ETV Bharat / sitara

रोम फिल्म फेस्ट में होगी नवाजुद्दीन की 'रोम रोम में' की स्क्रीनिंग

'रोम रोम में' में एक बहुभाषी फिल्म है, जो हिंदी, अंग्रेजी और इटालियन भाषा में बनाई गई है. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म से अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी निर्देशन में कदम रख रही हैं.

author img

By

Published : Oct 10, 2019, 6:14 PM IST

Nawazuddin's Roam Rome Mein

मुंबई: बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ख्याति प्राप्त करने के बाद अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'रोम रोम में' की स्क्रीनिंग रोम फिल्म फेस्ट में की जाएगी.

अपने प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा करते हुए नवाजुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "सभी राहें रोम की ओर जा रही हैं. हमारा आखिरी पड़ाव वहां है जहां से यह सब शुरू हुआ रोम फिल्म फेस्टिवल..15 अक्टूबर.. हम आ रहे हैं 'रोम रोम में' के साथ."

इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म से अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी निर्देशन में कदम रख रही हैं. फिल्म में वेलेंटिना कोर्टी, ईशा तलवार, फ्रांसिस्को अपोलोनी, उरबानो बरबेरिनी, पामेला विलोरेसी और एंड्रिया स्कारडुजियो भी हैं.'रोम रोम में' में एक बहुभाषी फिल्म है, जो हिंदी, अंग्रेजी और इटालियन भाषा में बनाई गई है. 14वें रोम फिल्म फेस्ट का आयोजन 17 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक किया जाएगा.

मुंबई: बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ख्याति प्राप्त करने के बाद अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'रोम रोम में' की स्क्रीनिंग रोम फिल्म फेस्ट में की जाएगी.

अपने प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा करते हुए नवाजुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "सभी राहें रोम की ओर जा रही हैं. हमारा आखिरी पड़ाव वहां है जहां से यह सब शुरू हुआ रोम फिल्म फेस्टिवल..15 अक्टूबर.. हम आ रहे हैं 'रोम रोम में' के साथ."

इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म से अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी निर्देशन में कदम रख रही हैं. फिल्म में वेलेंटिना कोर्टी, ईशा तलवार, फ्रांसिस्को अपोलोनी, उरबानो बरबेरिनी, पामेला विलोरेसी और एंड्रिया स्कारडुजियो भी हैं.'रोम रोम में' में एक बहुभाषी फिल्म है, जो हिंदी, अंग्रेजी और इटालियन भाषा में बनाई गई है. 14वें रोम फिल्म फेस्ट का आयोजन 17 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक किया जाएगा.
Intro:Body:

मुंबई: बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ख्याति प्राप्त करने के बाद अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'रोम रोम में' की स्क्रीनिंग रोम फिल्म फेस्ट में की जाएगी.

अपने प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा करते हुए नवाजुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "सभी राहें रोम की ओर जा रही हैं. हमारा आखिरी पड़ाव वहां है जहां से यह सब शुरू हुआ रोम फिल्म फेस्टिवल..15 अक्टूबर.. हम आ रहे हैं 'रोम रोम में' के साथ."

इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म से अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी निर्देशन में कदम रख रही हैं. फिल्म में वेलेंटिना कोर्टी, ईशा तलवार, फ्रांसिस्को अपोलोनी, उरबानो बरबेरिनी, पामेला विलोरेसी और एंड्रिया स्कारडुजियो भी हैं.

'रोम रोम में' में एक बहुभाषी फिल्म है, जो हिंदी, अंग्रेजी और इटालियन भाषा में बनाई गई है. 

14वें रोम फिल्म फेस्ट का आयोजन 17 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक किया जाएगा.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.