हैदराबाद : इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में अब हिंदी फिल्में, कलाकार और वेब-सीरीज का जादू चल रहा है. बीते एमी अवार्डस् 2020 में अभिनेत्री शेफाली शाह स्टारर वेबसीरीज 'दिल्ली क्राइम' को बेस्ट ड्रामा सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया था. एक बार फिर इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2021 के लिए तीन बॉलीवुड कलाकारों को उनके दमदार अभिनय के दम पर नॉमिनेट किया गया है.
हाथ लगे तीन बडे़ नॉमिनेशन
इस साल नवंबर में इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2021 के विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे. इस बार हिंदी जॉनर के कलाकारों और फिल्मों को एमी अवार्ड्स 2021 के लिए तीन बडे़ नॉमिनेशन हाथ लगे हैं. इनमें सबसे पहला नाम है बॉलीवुड के दमदार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कॉमेडी अभिनेता वीर दास और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन.
छोटे कलाकारों को मिला नॉमिनेशन
इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2021 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मनू जोसेफ की किताब पर आधारित व्ंयगात्मक फिल्म 'सीरियस मेन' में बेहतरीन किरदार करने के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. एक्टर और कॉमेडियन वीर दास को कॉमेडी कैटेगरी में अपने खास शो 'वीर दास- फॉर इंडिया' के लिए नॉमिनेट किया गया है. वहीं, बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' को बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में जगह मिली है.
इस दिन होगा विजेताओं के नाम का ऐलान
इस साल एमी अवार्ड्स 2021 में यह तीन बड़े नॉमिनेशन हिंदी जॉनर के कलाकारों के हाथ लगे हैं. बता दें, इस साल 22 नवंबर को विजेताओं के नाम का ऐलान किया जाएगा. इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2021 में रिकॉर्ड 24 देशों से 11 कैटेगरी के लिए 44 नॉमिनी चुने गए हैं. द इंटरनेशनल एमी ने बृहस्पतिवार की शाम नॉमिनी के नाम का ऐलान किया है.
ये भी पढे़ं : KBC 13 : जैकी श्रॉफ ने खोला 'बीड़ू' बोलने के पीछे का राज, अमिताभ बच्चन हुए हैरान