ETV Bharat / sitara

नवाजुद्दीन ने मरकज की लापरवाही पर जताया गुस्सा, कहा-'ये जिंदगियों को खतरे में डालना है'

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज मामले पर गुस्सा जाहिर किया. एक्टर का कहना है कि इस समय धर्म को भूलकर एकजुट होना चाहिए. यह एक बहुत बड़ी लापरवाही थी.

nawazuddin siddiqui angry on markaz case
nawazuddin siddiqui angry on markaz case
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 6:25 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान हो चुकी है और इसी बीच दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज मामले ने सभी को और चिंतित कर दिया है.

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस मामले पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. नवाजुद्दीन ने एक लीडिंग पोर्टल के साथ बातचीत में कहा कि अगर सरकार ने लॉकडाउन के लिए कहा है तो हर किसी को इसे पूरे सम्मान के साथ फॉलो करना चाहिए. नवाजुद्दीन ने कहा, "जब सरकार ने लॉकडाउन के लिए कहा है तो इसका मतलब है कि लॉकडाउन."

उन्होंने आगे कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस धर्म से ताल्लुक रखते हैं. सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करके आप न सिर्फ अपनी खुद की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं बल्कि आप कई औरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं.’

हाल ही में मरकज के मौलाना साद का एक ऑडियो टेप काफी वायरल हुआ है जिसमें साद लोगों को यह मशवरा दे रहे हैं कि कोरोना वायरस के डर से लोग मस्जिदों को छोड़ कर नहीं भागें.

आदेश नहीं मानने के बाद मंगलवार के दिन दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

बता दें कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित मरकज में 8 से 10 मार्च तक तबलीगी जमात में हिस्सा लेने के लिए दो हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे. जिसमें विदेशों से भी कई लोग शामिल हुए थे.

जिनमें 100 से ज्यादा लोगों के कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद निजामुद्दीन मरकज से सभी 2,100 लोगों को बाहर निकाला गया है.

बता दें इस महामारी के संक्रमण से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और हर देश इस वायरस से लड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. भारत में इस संक्रमण से लड़ने के लिए केंद्र सरकार ने देश भर में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है और सभी से यह अनुरोध किया है कि अपने घरों में रहकर वक्त बिताने की कोशिश करें. बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें.

मुंबई : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान हो चुकी है और इसी बीच दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज मामले ने सभी को और चिंतित कर दिया है.

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस मामले पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. नवाजुद्दीन ने एक लीडिंग पोर्टल के साथ बातचीत में कहा कि अगर सरकार ने लॉकडाउन के लिए कहा है तो हर किसी को इसे पूरे सम्मान के साथ फॉलो करना चाहिए. नवाजुद्दीन ने कहा, "जब सरकार ने लॉकडाउन के लिए कहा है तो इसका मतलब है कि लॉकडाउन."

उन्होंने आगे कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस धर्म से ताल्लुक रखते हैं. सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करके आप न सिर्फ अपनी खुद की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं बल्कि आप कई औरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं.’

हाल ही में मरकज के मौलाना साद का एक ऑडियो टेप काफी वायरल हुआ है जिसमें साद लोगों को यह मशवरा दे रहे हैं कि कोरोना वायरस के डर से लोग मस्जिदों को छोड़ कर नहीं भागें.

आदेश नहीं मानने के बाद मंगलवार के दिन दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

बता दें कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित मरकज में 8 से 10 मार्च तक तबलीगी जमात में हिस्सा लेने के लिए दो हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे. जिसमें विदेशों से भी कई लोग शामिल हुए थे.

जिनमें 100 से ज्यादा लोगों के कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद निजामुद्दीन मरकज से सभी 2,100 लोगों को बाहर निकाला गया है.

बता दें इस महामारी के संक्रमण से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और हर देश इस वायरस से लड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. भारत में इस संक्रमण से लड़ने के लिए केंद्र सरकार ने देश भर में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है और सभी से यह अनुरोध किया है कि अपने घरों में रहकर वक्त बिताने की कोशिश करें. बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.