मुंबई: बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तनिष्ठा चटर्जी स्टारर 'रोम रोम में' को चुना गया है. आगामी फीचर को तनिष्ठा ने खुद लिखा और अभिवादन किया है, जो उनके निर्देशन में भी बन रही है. नवाज की अगली फिल्म में वैलेंटिना कोर्टी, ईशा तलवार और फ्रांसेस्को अपोलोनी भी हैं.
पंकज राजदान और रवि वालिया, इरोस इंटरनेशनल के साथ इसको प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस खबर को साझा करते हुए इसके पोस्टर का फर्स्ट लुक सामने रखा. अपनी कुख्यात और गंभीर भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय अभिनेता को एक ईमानदार दिखने वाले सभ्य व्यक्ति के रूप में चित्रित किया जाता है. इस साल 3 अक्टूबर को शुरू होने वाले इस फेस्टिवल में भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा की 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' का वर्ल्ड प्रीमियर भी होगा.
पढ़ें: 'बोले चूड़ियां' टीजर आउटः नजर आया नवाजुद्दीन सिद्दीका का रोमांटिक अंदाज
वर्कफ्रंट की बात करें तो, गैंग्स ऑफ वासेपुर के अभिनेता 'हाउसफुल 4' में एक कैमियो में भी दिखाई देंगे और 'बोले चूड़ियां' में तमन्ना भाटिया के साथ रोमांस करते भी नजर आएंगे.
यह रोमांटिक ड्रामा, जो नवाजुद्दीन के भाई, शमास नवाब सिद्दीकी के निर्देशन की पहली फिल्म होगी. जिसका निर्माण राजेश भाटिया और किरण झवेरी भाटिया द्वारा किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग राजस्थान में बड़े पैमाने पर की गई है. फिल्म में नवाज़ुद्दीन एक रैप सॉन्ग 'स्वैगी चुड़ियां' को क्रुन करेंगे, जिसका टीजर पहले रिलीज हो चुका है.