ETV Bharat / sitara

बॉयफ्रेंड के साथ क्ववालिटी टाइम बिता रहीं नरगिस फाखरी, शेयर कीं हॉट फाेटाेज - Nargis Fakhri

बॉयफ्रेंड जस्टिन सैंटोस के साथ नरगिस फाखरी की इटली वेकेशन पर हैं. इस दाैरान उन्हाेंने कई हॉट फाेटाेज शेयर किए हैं. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

इटली
इटली
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 1:14 PM IST

हैदराबाद : अभिनेत्री नरगिस फाखरी इस वक्त अपने बॉयफ्रेंड, अमेरिकी शेफ जस्टिन सैंटोस के साथ इटली में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.

बॉयफ्रेंड के साथबॉयफ्रेंड के साथ कूल मूड में दिखीं नरगिस कूल मूड में दिखी नरगिस
बॉयफ्रेंड के साथ कूल मूड में दिखीं नरगिस

उन्हाेंने इंस्टाग्राम पर कई फाेटाेज पोस्ट किये हैं. बुधवार को नरगिस ने अपने इटली वेकेशन की कुछ हाेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

बॉयफ्रेंड के साथ लंच पर ली रॉमैंटिक फोटो, फैंस ने खूब किया पसंद
बॉयफ्रेंड के साथ लंच पर ली रॉमैंटिक फोटो, फैंस ने खूब किया पसंद

आपकाे बता दें कि अभिनेत्री कैपरी में छुट्टियां मना रही हैं, जो एक इटालियन द्वीप है. नरगिस फाखरी ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से एक में उन्हें जस्टिन सैंटोस के साथ बोट राइड का आनंद लेते देखा जा सकता है.

नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी

दूसरी फाेटाे लंच टाइम की है. जस्टिन ने उनकी तस्वीर खींची और मेज के पार से उनका हाथ भी दिख रहा है. जबकि कुछ अन्य तस्वीरें कैपरी की नैचुरल ब्यूटी की हैं.

अपने पोस्ट के कैप्शन में, नरगिस फाखरी ने साझा किया कि (food is her love language) 'भोजन' उनकी 'प्रेम भाषा' है. नरगिस फाखरी के फैंस ने उनके पोस्ट के कमेंट सेक्शन में दिल के इमोजी सेंड किया है.

नरगिस फाखरी पिछले काफी समय से जस्टिन सैंटोस को डेट कर रही हैं. इससे पहले, उन्होंने फिल्म निर्माता मैट अलोंजो को डेट किया. वह इससे पहले उदय चोपड़ा के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें : पूनम ने खाेले कुंद्रा के कई राज, डील कैंसिल करने पर दी निजी डिटेल्स लीक करने की धमकी

एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को नए-नए पोस्ट करती रहती हैं. नरगिस को आखिरी बार फिल्म तोरबाज़ में सह-अभिनेता अभिनेता संजय दत्त के साथ देखा गया था.

हैदराबाद : अभिनेत्री नरगिस फाखरी इस वक्त अपने बॉयफ्रेंड, अमेरिकी शेफ जस्टिन सैंटोस के साथ इटली में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.

बॉयफ्रेंड के साथबॉयफ्रेंड के साथ कूल मूड में दिखीं नरगिस कूल मूड में दिखी नरगिस
बॉयफ्रेंड के साथ कूल मूड में दिखीं नरगिस

उन्हाेंने इंस्टाग्राम पर कई फाेटाेज पोस्ट किये हैं. बुधवार को नरगिस ने अपने इटली वेकेशन की कुछ हाेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

बॉयफ्रेंड के साथ लंच पर ली रॉमैंटिक फोटो, फैंस ने खूब किया पसंद
बॉयफ्रेंड के साथ लंच पर ली रॉमैंटिक फोटो, फैंस ने खूब किया पसंद

आपकाे बता दें कि अभिनेत्री कैपरी में छुट्टियां मना रही हैं, जो एक इटालियन द्वीप है. नरगिस फाखरी ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से एक में उन्हें जस्टिन सैंटोस के साथ बोट राइड का आनंद लेते देखा जा सकता है.

नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी

दूसरी फाेटाे लंच टाइम की है. जस्टिन ने उनकी तस्वीर खींची और मेज के पार से उनका हाथ भी दिख रहा है. जबकि कुछ अन्य तस्वीरें कैपरी की नैचुरल ब्यूटी की हैं.

अपने पोस्ट के कैप्शन में, नरगिस फाखरी ने साझा किया कि (food is her love language) 'भोजन' उनकी 'प्रेम भाषा' है. नरगिस फाखरी के फैंस ने उनके पोस्ट के कमेंट सेक्शन में दिल के इमोजी सेंड किया है.

नरगिस फाखरी पिछले काफी समय से जस्टिन सैंटोस को डेट कर रही हैं. इससे पहले, उन्होंने फिल्म निर्माता मैट अलोंजो को डेट किया. वह इससे पहले उदय चोपड़ा के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें : पूनम ने खाेले कुंद्रा के कई राज, डील कैंसिल करने पर दी निजी डिटेल्स लीक करने की धमकी

एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को नए-नए पोस्ट करती रहती हैं. नरगिस को आखिरी बार फिल्म तोरबाज़ में सह-अभिनेता अभिनेता संजय दत्त के साथ देखा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.