नागपुरः नागपुर पुलिस ने लोगों को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जागरुक करने के लिए क्रिएटिव तरीके का इस्तेमाल किया है. पुलिस के ऑफिशियिल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा की गई है जिसमें उन्होंने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के एक शॉट का इस्तेमाल करके बताया कि सोशल डिस्टैंसिंग कैसे करनी है.
लोगों से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जरुरी सावधानियां बरतने की अपील करते हुए फिल्म से एक डायलॉग का इस्तेमाल किया. 'डोन्ट अंडरएस्टिमेट द पावर ऑफ कॉमन मैन.' किंग खान फिल्म में इसी मशहूर डायलॉग को कई बार बोलकर अपनी क्षमता का अहसास कराते हैं.
इसी की तर्ज पर ट्वीट में लिखा गया, 'डोन्ट अंडरएस्टिमेट द पावर ऑफ सोशल डिस्टैंसिंग.'
-
Don't underestimate the power of Social Distancing!#NagpurPolice pic.twitter.com/AmFGYcAE0C
— Nagpur City Police (@NagpurPolice) April 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Don't underestimate the power of Social Distancing!#NagpurPolice pic.twitter.com/AmFGYcAE0C
— Nagpur City Police (@NagpurPolice) April 5, 2020Don't underestimate the power of Social Distancing!#NagpurPolice pic.twitter.com/AmFGYcAE0C
— Nagpur City Police (@NagpurPolice) April 5, 2020
इसके साथ जो तस्वीर साझा की गई है वह दीपिका और शाहरुख की है. तस्वीर में ट्रेन स्टेशन के बाहर बेंच पर दीपिका और शाहरुख एक-दूसरे से खफा होकर दूर-दूर बैठे हैं और बीच में लिखा है सोशल डिस्टैंसिंग.
खुद शाहरुख खान ने भी इससे पहले एक वीडियो साझा किया था जिसमें उन्होंने अपने फिल्मी सीन्स का इस्तेमाल करके लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग, सेल्फ-आइसोलेशन और सेल्फ-क्वारंटाइन का महत्व समझाया.
इनके अलावा, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, शिल्पा शेट्टी, सलमान खान और वरुण धवन आदि लगातार लोगों को कोरोना के खिलाफ सावधान करते हुए घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं.
इनपुट्स- आईएएनएस)