मुंबई : कोरोना के चलते देश-दुनिया के अमूमन सभी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, उन्हीं में से एक क्षेत्र है फिल्मी दुनिया. दरअसल, कोरोना के चलते अभी तमाम शूटिंग ठप पड़ी हैं. लेकिन धड़क अभिनेत्री जाह्नवी कपूर देश विदेश में घूम छुट्टियों का भरपूर आनंद ले रही हैं. इस बार वह किसी मिस्ट्री मैन के साथ बीच का लुप्त उठाती नजर आईं.
अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने बुधवार को पोस्ट की गई बिकनी तस्वीरों के एक नए सेट के साथ काफी धूम मचाई है. अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर छुट्टियों की कुछ तस्वीरें साझा की जिसमें वह एक सफेद और तेंदुए की प्रिंट वाली बिकनी पहने हुए किसी बीच पर नजर आ रही हैं. लेकिन, स्विमवियर में उनकी आकर्षक छवि से ज्यादा, एक दोस्त के साथ उनकी एक तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
हालांकि उन्होंने इस शूट या वेकेशन की डिटेल्स के बारे में कोई खुलासा नहीं किया.
इन तस्वीरों में वह एक में अपने पीछे सूरज ढलते हुए पानी से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. एक और तस्वीर में एक्ट्रेस समुद्र की तरफ दौड़ती नजर आ रही हैं. वह एक दोस्त के साथ हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रही है, जिसकी पहचान ओरहान अवतरमानी के रूप में हुई है. पहली तस्वीर में अभिनेत्री एक चट्टान पर बैठी है और समुद्र को देख रही है.
उन्होंने कैप्शन में लिखा 'शायद हर धुंधले सूर्यास्त की आधी सुंदरता यह है कि यह क्षणभंगुर है.'
पढ़ें : काम बोलता है, शेरनी की तरह दहाड़ने की जरूरत नहीं है : विद्या बालन
बता दें, जान्हवी 'दोस्ताना 2' और 'गुड लक जेरी' में नजर आएंगी.